Posts

Showing posts with the label Dharamshala

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ खोला पोस्टर मोर्चा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता ज्वालाजी के रहने वाले  कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दी है। प्रवीण शर्मा ने सार्वजनिक स्थानों पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर चिपकाए हैं। प्रवीण शर्मा इससे पूर्व एचपीसीए को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं। वह प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एचपीसीए का लाभ न मिलने से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर वायरल हो रहा है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ जारी इस पोस्टर का शीर्षक है- पूछता हिमाचल अनुराग ठाकुर कैसे बने एचपीसीए से धनकुबेर? इस पोस्टर के माध्यम से प्रवीण ने अनुराग ठाकुर से 11 सवालों का जवाब जनता को देने की मांग उठाई है। प्रवीन शर्मा ने लिखा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में बताई गई करोड़ों की संपत्ति का साधन क्या है? बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों पर एचपीसीए मेहरबान क्यों? एचपीसीए सोसायटी एक्ट 1860 में पंजीकृत है, लेकिन अब इसे कंपनी बनाकर प्रदेश के 12 जिलों की क्रिकेट एस...

प्रदेश में ब्यास नदी से रहें दूर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। आशीष कांगड़ा जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर स्थानी लोगों और पर्यटकों से कहा है कि वे बढ़ते जलस्तर की वजह से ब्यास नदी से दूर रहें।  उपजिलाधिकारी, देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी पर बने पंडोह बांध के दरवाजों को किसी भी वक्त खोला जा सकता है और किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए यह परामर्श जारी किया गया है। विज्ञापन   उन्होंने कहा कि नदी के आसपास के इलाकों में चोटियों पर बर्फ पिघलने से जलस्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रक्कड, जसवाना, दादासिबा, हरीपुरा और प्रागपुर जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।  चेतावनी में कहा गया है कि ब्यास नदी से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि आसपास के इलाकों में चोटियों पर बर्फ पिघलने से जलस्तर बढ़ा है। Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-Ashish  Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 ...