पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ खोला पोस्टर मोर्चा

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता

ज्वालाजी के रहने वाले कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दी है। प्रवीण शर्मा ने सार्वजनिक स्थानों पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर चिपकाए हैं। प्रवीण शर्मा इससे पूर्व एचपीसीए को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं।

वह प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एचपीसीए का लाभ न मिलने से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर वायरल हो रहा है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ जारी इस पोस्टर का शीर्षक है- पूछता हिमाचल अनुराग ठाकुर कैसे बने एचपीसीए से धनकुबेर? इस पोस्टर के माध्यम से प्रवीण ने अनुराग ठाकुर से 11 सवालों का जवाब जनता को देने की मांग उठाई है।

प्रवीन शर्मा ने लिखा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में बताई गई करोड़ों की संपत्ति का साधन क्या है? बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों पर एचपीसीए मेहरबान क्यों? एचपीसीए सोसायटी एक्ट 1860 में पंजीकृत है, लेकिन अब इसे कंपनी बनाकर प्रदेश के 12 जिलों की क्रिकेट एसोसिएशन के साथ धोखा क्यों? अनुराग ठाकुर एचपीसीए के आजीवन महानिदेशक बन बैठे हैं।

जबकि नियमों के मुताबिक एसोसिएशन का कोई भी सदस्य भविष्य में अध्यक्ष और सचिव बन सकता है। बीसीसीआई से प्रतिवर्ष क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए करीब 25 से 30 करोड़ मिलते हैं। अनुराग ठाकुर 20 सालों से एचपीसीए को मिले करोड़ों रुपये का हिसाब जनता को दें। अनुराग के नजदीकी संबंधी विक्रम राठौर को कोचिंग निदेशक के पद पर सालाना लाखों रुपये का पैकेज एचपीसीए से दिया जा रहा है।

जबकि अन्य कोच को महज कुछ हजार ही दिए जा रहे हैं। अनुराग बताएं कि रणजी में अभी तक बाहरी राज्यों से कितने खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया और उन्हें कितनी मैच फीस दी। वर्ष 2002 से 2018 तक प्रदेश के 12 जिलों के क्रिकेट संघों को एचपीसीए से कितना पैसा दिया गया। धर्मशाला में एचपीसीए के होटल पवेलियन पर कितना पैसा खर्च हुआ। बिलासपुर लुहणू में निर्मित क्रिकेट मैदान के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगाए गए घूसखोरी के आरोपों पर अनुराग ठाकुर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एचपीसीए का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने के बजाय बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को मौका देकर प्रदेश के युवाओं का हक छीना जा रहा है। उधर, इस बारे में जब सांसद अनुराग ठाकुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Report:-HCN Correspondent
Himachal Crime News
 Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी