पहली बार मतदान करने जा रही थी युवती, ट्रक के टायर में फंसकर मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना। अमित कुमार
वोट डालने आ रही युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। ऊना शहर के वार्ड नं.-1 निवासी मृदुला अपने पिता और भाई के साथ लुधियाना से आ रही थी।
तीनों सुबह ऊना में मतदान करने आ रहे थे कि फगवाड़ा के नजदीक उनके दोपहिया वाहन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा मृदुला ट्रक के टायर में फंस गई और बुरी तरह से कुचली गई।
हादसे के दौरान उसका 18 वर्षीय भाई अनंत कुमार और पिता सुरेश चंद भी काफी घायल हो गए। दोनों को फगवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर सायं मृदुला का अंतिम संस्कार ऊना में किया गया। मृतका भाजपा नेता सुमित शर्मा की भांजी थी।
मृदुला वोट डालने के लिए काफी उत्साहित थी, ऐसे में पहली बार वोट डालने के लिए न केवल ऊना आ रही थी, बलिक उसे इस बात की उत्सुकता थी कि नए मतदाताओं के साथ जिलाधीश लंच करेंगे। मुदुला ने अपने मामा सुमित शर्मा को कहा था कि मैं सेल्फी तो टेग कर दूंगी, लेकिन ये पक्का हो कि डीसी के साथ लंच करने वाली लिस्ट में मेरा नाम भी हो।
मृदुला वोट तो नहीं डाल पाई, लेकिन पूरे परिवार को एक ऐसा गम दे गई, जो कभी न भूलने वाला है। नम आंखों के बीच मृदला का अंतिम संस्कार ऊना स्वर्गधाम में किया गया।
ब्यूरो ऊना। अमित कुमार
वोट डालने आ रही युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। ऊना शहर के वार्ड नं.-1 निवासी मृदुला अपने पिता और भाई के साथ लुधियाना से आ रही थी।
तीनों सुबह ऊना में मतदान करने आ रहे थे कि फगवाड़ा के नजदीक उनके दोपहिया वाहन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा मृदुला ट्रक के टायर में फंस गई और बुरी तरह से कुचली गई।
हादसे के दौरान उसका 18 वर्षीय भाई अनंत कुमार और पिता सुरेश चंद भी काफी घायल हो गए। दोनों को फगवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर सायं मृदुला का अंतिम संस्कार ऊना में किया गया। मृतका भाजपा नेता सुमित शर्मा की भांजी थी।
मृदुला वोट डालने के लिए काफी उत्साहित थी, ऐसे में पहली बार वोट डालने के लिए न केवल ऊना आ रही थी, बलिक उसे इस बात की उत्सुकता थी कि नए मतदाताओं के साथ जिलाधीश लंच करेंगे। मुदुला ने अपने मामा सुमित शर्मा को कहा था कि मैं सेल्फी तो टेग कर दूंगी, लेकिन ये पक्का हो कि डीसी के साथ लंच करने वाली लिस्ट में मेरा नाम भी हो।
मृदुला वोट तो नहीं डाल पाई, लेकिन पूरे परिवार को एक ऐसा गम दे गई, जो कभी न भूलने वाला है। नम आंखों के बीच मृदला का अंतिम संस्कार ऊना स्वर्गधाम में किया गया।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment