हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

हिमाचल क्राइम न्यूज़

 ब्यूरो हिमाचल संसदीय क्षेत्र। जिला संवाददाता



फाइल फोटो: Through Email

हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के लिए 52 लाख 62 हजार 126 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में आज अपने वोट की ताकत दिखाएंगे। इन मतदाताओं में 26.57 लाख पुरुष, 26.04 महिलाएं और 47 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
फाइल फोटो केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

1.52 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। 999 शतकवीर भी ईवीएम का बटन दबाएंगे। देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी 32वीं बार किन्नौर जिले के कल्पा में मतदान करेंगे।
फाइल फोटो हिमाचल के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी, बेटियों के साथ

इसके अलावा दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति जिले के टशीगंग में पोलिंग पार्टी पारंपरिक परिधान पहनकर मतदाताओं का स्वागत करेगी। प्रदेश में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है।

 हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 27.2 फीसदी मतदान हुआ है। मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। 


फाइल फोटो: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे पहले वोटर वोट डालते हुए
फाइल फोटो वीरभद्र सिंह वोट डाल के  आते हुए

किस जिले में कितने फीसदी हुआ मतदान
मंडी 30.4
सोलन 22.3%
ऊना 23%
कुल्लू 26%
चंबा 28%
हमीरपुर 30.9%
कागड़ा 27%
शिमला 27.9%
किन्नौर 28%
लाहौल स्पीति 28
बिलासपुर 30%
सिरमौर 25
शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकरी के कार्यालय से पोलिंग बूथों की सीसीटीवी के जरिये लाइव मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 776 बूथों की वेब कास्टिंग सफलतापूर्वक कर ली गई है।
फाइल फोटो नादौन भाजपा कार्यकर्ता संदीप भाटिया
 फाइल फोटो: नादौन कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील कुमार
मतदान में भाजपा से हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से जयराम सरकार के मंत्री किशन कपूर, मंडी से निवर्तमान सांसद रामस्वरूप शर्मा और शिमला सीट से सुरेश कश्यप चुनावी रण में हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस से हमीरपुर सीट से पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, कांगड़ा से विधायक पवन काजल, मंडी से आश्रय शर्मा और शिमला सीट से विधायक कर्नल धनीराम शांडिल मैदान में हैं। इनके अलावा बसपा, माकपा और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

चार लोकसभा सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।



फाइल फोटो: समाज सेवक स्वाति शुक्ला

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर है। चारों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 7723 मतदान केंद्र.






फाइल फोटो पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार

फाइल फोटो: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे पहला वोट डालने वाले


मतदान केंद्रों पर मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं
मतदान केंद्रों पर रैंप, पीने के पानी, लाइटिंग, हेल्प डेस्क, दिशासूचक, महिला और पुरुषों के लिए हर मतदान केंद्र पर अलग-अलग शौचालय की सुविधा होगी। दिव्यांग, वृद्ध, गर्भावस्था वाली मतदाताओं के लिए हर मतदान केंद्र पर दो-दो स्वयंसेवक तैनात हैं।

महिलाएं संभालेंगी हर विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्र
हर विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों का संचालन महिला चुनाव अधिकारी ही करेंगी। वहीं, प्रदेश में दस मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों की ओर से किया जाएगा।

वोटर लिस्ट में नाम है तो ही कर सकेंगे मतदान
मतदाता के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र होने से ही वोट डालना सुनिश्चित नहीं होगा। अगर नाम मतदाता सूची में है तो ही वह वोट डाल सकेगा। हालांकि अपनी पहचान दिखाने के लिए उसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार के उपक्रम या कंपनी के पहचान पत्र, बैंक डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज या आधार कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र दिखाना होगा।

छुट्टी न मनाएं, आज जरूर करें मतदान
प्रदेश के  12 जिलों की चार लोकसभा सीटों पर आज मतदान है। मतदान के चलते रविवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है। इसके चलते सभी सरकारी कार्यालय, कारखाने, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी। उद्योगों या निजी संस्थानों में अगर आपकी आज शिफ्ट में ड्यूटी है तो भी अवकाश रहेगा। इस दिन का वेतन भी मिलेगा। प्रदेश के 186 आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के स्वागत को रेड कारपेट बिछाया गया है।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Report:-RUCHIKA/Jatin/Vishal/Lucky/Amit/Sumit/Abhay/Mukesh/Vivek/HCN Correspondent/ Legal Correspondent etc.
Editing:- Rohit Kashyap
Himachal Crime News
 Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी