पहले पीटा, फिर पीठ पर उसी के खून से लिख दिया ’’दीपू चोर’
हिमाचल क्राइम न्यूज
ब्यूरो मंडी। लक्की शर्मा
कुछ लोगों ने मिलकर पहले निर्ममता से एक मजदूर की पीटाई की और बाद में उसी के खून से उसकी पीठ पर लिख दिया ’’दीपू चोर।’’ मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला पेश आया है मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत तुलाह के समाहली गांव में।
घटना बीती 23 मई की रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मजदूर दीपू कुमार डयूटी के बाद अपने घर जा रहा था। समाहली गांव में कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और लोगों ने दीपू की बेरहमी से पीटाई शुरू कर दी। दीपू को पीटने के बाद उसके शरीर से निकले खून से उसकी पीठ पर ’’दीपू चोर’’ लिख दिया।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Comments
Post a Comment