ठियोग में पहाड़ी से लुढ़की कार, एक की मौत 1 घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला। संजय शर्मा
ठियोग में रविवार सुबह कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर हुआ.जानकारी के अनुसार, ठियोग के जनोग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से लुढ़क गई और झाड़ियों में जाकर फंस गई.
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को निकाला, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल था.
लोगों ने घायल को ठियोग के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि अभी तक दोनों कार सवारों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Comments
Post a Comment