पबजी खेलते-खेलते हाईकोर्ट के सुपरिंटैंडैंट के बेटे की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो चंडीगढ़। सूत्र संवाद
सैक्टर-27 में 10वीं का छात्र बुधवार शाम को कमरे में मृत मिला। वह अपने कमरे में सुबह से पबजी गेम खेल रहा था।
17 साल के छात्र को जी.एम.एस.एच.-16 में डॉक्टरों ने ब्रॉट डैड घोषित कर दिया। वह हाईकोर्ट में सुपरिंटैंडैंट का बेटा था।
कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चे की मौत पबजी गेम खेलने से हुई है। अभिभावकों का कहना है कि बेटा काफी वक्त से पबजी खेलने में व्यस्त रहता था। दो दिन पहले क्लास टीचर ने भी उसे मारा था, जिसकी वजह से वह थोड़ा परेशान था।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment