रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौके पर मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना। जिला संवाददाता
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के थाना हरोली के तहत जननी में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
मृतकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार पुत्र केसर सिंह उम्र 40 साल निवासी भोगरा गढ़शंकर, परुषोत्तम लाल पुत्र सतनाम सिंह उम्र 30 साल निवासी चजोवाल, गढ़शंकर व गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह उम्र 32 निवासी वधोवाल गढ़शंकर के रूप में हुई है।
इनमें से गुरप्रीत ट्रेक्टर चला रहा था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत मंगलवार सुबह धर्मेंद्र और पुरषोतम के साथ ट्रेक्टर ट्राली में रेत लेकर जननी की ओर से गुजर रहा था। इसी बीच अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद हरोली पुलिस मौके पर पहुची और शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना भेज दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा बताय कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। हादसे के कारण का पता किया जा रहा है।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment