छात्रवृत्ति घोटाले में कई निजी शिक्षण संस्थानों में सीबीआई की छापेमारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो। अन्जना
सूचना के अनुसार नाहन, बिलासपुर समेत राज्य भर के कई निजी शिक्षण संस्थानों में सीबीआई ने छापामारी की। इस दौरान सीबीआई के अलग-अलग दस्तों ने संस्थानों से रिकॉर्ड एकत्र किया। इसके अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में भी सीबीआई ने छापामारी की।
सीबीआई ने बीते बुधवार को करोड़ों के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में शिमला शाखा में एफआईआर दर्ज की। यह घोटाला जमा एक और जमा दो कक्षाओं के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में 250 करोड़ रुपये का है।
हिमाचल सरकार ने पिछले साल इस मामले की जांच सीबीआई को दी थी। सीबीआई ने अभी पुलिस की तर्ज पर ही भारतीय दंड संहिता की धाराओं 409, 419, 465, 466 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिमाचल सरकार ने पिछले साल इस मामले की जांच सीबीआई को दी थी। सीबीआई ने अभी पुलिस की तर्ज पर ही भारतीय दंड संहिता की धाराओं 409, 419, 465, 466 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment