मई में दिसंबर जैसा मौसम:रोहतांग में 2 तो मढ़ी में आधा इंच बर्फबारी, ठिठुरा कुल्लू
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला/कुल्लु। वरिष्ठ संवाददाता
देश के कई राज्यों में जहां तापमान बढ़ने लगा है और लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं। वहीं, कुल्लू व लाहुल स्पीति (Kullu and Lahul Spiti) के पहाड़ों में मौसम अलग ही रंग दिखा रहा है। सोमवार शाम को मढ़ी व रोहतांग (Madi and Rohtang) सहित पहाड़ों पर हलका हिमपात (Snowfall) हुआ है। सोमवार को रोहतांग में 2 इंच तो मढ़ी में आधा इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। इस कारण पर्यटन नगरी फिर से ठंड की चपेट में आ गई है।
मनाली व लाहुल के पहाड़ों में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है और मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अभी यह सिलसिला दो से तीन दिन और जारी रह सकता है। लगातार बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के दोनों ओर पारा भी तेजी से गिर गया है। पहाड़ी इलाकों में मई के मौसम में हल्के कपड़ों से काम चल जाता था, वहां फिर से लोग ठिठुरने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि बारालाचा दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। मई माह में अब तक करीब 10 बार मढ़ी और रोहतांग दर्रे पर बर्फ के फाहे गिर चुके हैं। सोमवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी की पहाड़ियों, मनालसू जोत, भृगु व दशौहर जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हामटा जोत, हनुमान टिब्बा व इंद्र किला में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। दूसरी ओर लाहुल घाटी (Lahul Vally) के लेडी ऑफ केलंग जोत, दारचा की पहाड़ियों, कोकसर व गोंधला की चोटियों, पटन घाटी की चोटियों व मयाड़ घाटी की पहाड़ियों में भी हल्की बर्फ़बारी हुई है।
ब्यूरो शिमला/कुल्लु। वरिष्ठ संवाददाता
देश के कई राज्यों में जहां तापमान बढ़ने लगा है और लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं। वहीं, कुल्लू व लाहुल स्पीति (Kullu and Lahul Spiti) के पहाड़ों में मौसम अलग ही रंग दिखा रहा है। सोमवार शाम को मढ़ी व रोहतांग (Madi and Rohtang) सहित पहाड़ों पर हलका हिमपात (Snowfall) हुआ है। सोमवार को रोहतांग में 2 इंच तो मढ़ी में आधा इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। इस कारण पर्यटन नगरी फिर से ठंड की चपेट में आ गई है।
मनाली व लाहुल के पहाड़ों में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है और मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अभी यह सिलसिला दो से तीन दिन और जारी रह सकता है। लगातार बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के दोनों ओर पारा भी तेजी से गिर गया है। पहाड़ी इलाकों में मई के मौसम में हल्के कपड़ों से काम चल जाता था, वहां फिर से लोग ठिठुरने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि बारालाचा दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। मई माह में अब तक करीब 10 बार मढ़ी और रोहतांग दर्रे पर बर्फ के फाहे गिर चुके हैं। सोमवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी की पहाड़ियों, मनालसू जोत, भृगु व दशौहर जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हामटा जोत, हनुमान टिब्बा व इंद्र किला में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। दूसरी ओर लाहुल घाटी (Lahul Vally) के लेडी ऑफ केलंग जोत, दारचा की पहाड़ियों, कोकसर व गोंधला की चोटियों, पटन घाटी की चोटियों व मयाड़ घाटी की पहाड़ियों में भी हल्की बर्फ़बारी हुई है।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment