सांसद राम स्वरूप शर्मा को मिलेगी दुगनी लीड, 23 मई को लगाऐगें अपनी जीत का दुक्का : प्रकाश राणा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी। लक्की शर्मा
रविवार को जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने अपने निवास स्थान गोलवां में जोगिंद्रनगर,चौंतडा एवं लड-भडोल के व्यापारी वर्ग एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक कर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद राम स्वरूप शर्मा के पक्ष में वोट मांगें।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि वे राजनिति में केवल अपने पिता के सपने को पूरा करने के उददेश्य से जनता कि सेवा करने आए हैं।
जिसके लिए उन्होनें एक विधायक को मिलने वाली सभी सुख-सुविधाओं एवं भत्तों को एक ट्रस्ट को सर्मपित कर उसके माध्यम से क्षेत्र कि जनता कि सेवा कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि उन्हें मालूम है कि एक वक्त जोगिंद्रनगर व्यापार का मुख्य केंद्र होता था। परंतु उन्हें ये जानकर दुख होता है कि मौजूदा समय में यहां पर व्यापार खत्म होने के कगार पर है।
उन्होनें कहा कि किसी भी क्षेत्र के व्यापारी उसकी रीढ़ की हडडी होते हैं। उन्होनें कहा कि पिछले कई दशकों से राजनितिक द्वेष के चलते जोगिंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र विकास कि दृष्टि से उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया,जहां पर आज उसे होना चाहिए था।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment