DC यूनुस की मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए अनुखी पहल

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 

ब्यूरो कुल्लू। विवेक ठाकुर

फाइल फोटो

जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि करने के उद्देश्य से एक नई पहल करते हुए ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारियों तथा पटवारियों को उनके संबंधित मतदान केन्द्रों में अधिकतम मतदान करवाने पर पुरस्कृत तथा सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यूनुस ने कहा कि ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव का लोगों से नित्य प्रति संवाद रहता है और अनेक छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोग पंचायत सचिव के पास आते हैं। 



इसी प्रकार पटवारियों का भी संबंधित वृतों में लोगों से अच्छा मेल-मिलाप होता है। दोनों ही कर्मचारी लोगों को मतदान करने के लिए बेहतर ढंग से प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में मतदान की प्रतिशतता में आशातीत वृद्धि दर्ज की जाएगी, उस बूथ के अंतर्गत पंचायत सचिव तथा पटवारी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय समारोह के दौरान प्रदान किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला में कार्यरत सभी ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारियों तथा पटवारियों से संबंधित कार्य क्षेत्रों में मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा है। उन्होंने इन कर्मचारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के कार्य को जिम्मेवारी के तौर पर लेते हुए इसके लिए निष्ठा व समर्पण के साथ अतिरिक्त प्रयास करें। उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्र में सबसे अधिक मतदान हो, इस लक्ष्य को लेकर अभी से प्रयास करें और प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क करके उन्हें मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए आग्रह करें।
यूनुस ने कहा कि मतदान के महत्व तथा मतदान करने के संबंध में निर्वाचन विभाग की ओर से एक अपील भी प्रकाशित की गई है, जिसे घर-घर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, फेस टू फेस संवाद का अलग प्रभाव होता है और पंचायत सचिव व पटवारी बेहतर ढंग से लोगों को मतदान केन्द्र तक आने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है और हमें इस महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र ज्यादा दूरी पर नहीं है और लोग सुविधाजनक मतदान केन्द्र तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया गया है। विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने मतदाताओं से इमानदारी के साथ अपने मतदान के दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया है।

Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Report:-Vivek Thakur
Himachal Crime News
 Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी