बिना मॉक पोल के वोट डिलीट किए शुरू किया मतदान, मतदान कर्मी निलंबित

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो शिमला। संजीव 

हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर रविवार को हुए मतदान के दिन तीन अलग अलग मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों ने बड़ी गलती कर दी। नालागढ़, कुल्लू और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों ने बिना मॉक पोल डिलीट किए ही मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि मतदान शुरू होने के बाद जब कर्मियों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने वोट डिलीट कर दिए।

इस दौरान उनसे एक और बड़ी गलती यह हो गई कि मॉक पोल के अलावा भी उन्होंने अतिरिक्त वोट डिलीट कर दिए। हालांकि मतदान की आनलाइन निगरानी के दौरान उनकी यह गड़बड़ी वरिष्ठ अधिकारियों ने पकड़ ली। जिसके बाद तीनों ही मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियों को बदल दिया गया। साथ ही सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए।

 

कुल्लू में बीडीओ ऑफिस में बनाए गए पोलिंग बूथ में पोलिंग ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों ने मॉक पोल को हटाए बिना ही पोलिंग शुरू कर दी। जिससे 50 मॉक पोल भी इसमें एड हो गए। पोलिंग शुरू होने का सुबह समय सात बजे का था। लेकिन पहले तो ईवीएम आधे घंटे तक नहीं चली। साढ़े सात बजे जब ईवीएम चली तो ईवीएम में मॉक पोल को हटाए बिना ही पोलिंग शुरू कर दी गई।

बाद में जब ऑब्जर्वर ने मतदान की संख्या चेक की तो इस गलती का पता चला। इसी तरह, नालागढ़ विधानसभा-51 के तहत कश्मीरपुर मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों ने पहले 50 मॉक पोल डाल दिए। इसके बाद 36 सामान्य वोट भी पड़वा दिए। लेकिन इसके बाद उन्होंने मॉक पोल डिलीट न करने की गलती पकड़ में आने पर कर्मियों ने खुद ही सभी 86 वोट डिलीट कर दिए। दोपहर दो बजे सेक्टर अफसर ने निरीक्षण के दौरान यह गलती पकड़ ली।

वहीं, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के चौक पोलिंग स्टेशन पर भी मतदान कर्मियों ने ऐसी ही गलती कर दी। कर्मियों ने मॉक पोल के अलावा चार वोट अतिरिक्त डाल दिए और इसके बाद इन सभी 54 वोटों को डिलीट कर दिया। हालांकि यहां भी अधिकारियों ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया। तीनों ही मामलों में संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार को इसकी रिपोर्ट भेज दी। रिपोर्ट के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तीनों ही मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com



Report:-Sanjeev
Himachal Crime News
 Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी