हिमाचल कि बेटी ने क्लियर किया आईएएस का एग्जाम
#हिमाचलक्राइमन्यूज़ ब्यूरो #सोलन /बीबीएन। मुस्कान जिंदल ने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यूपीएससी की परीक्षा में मुस्कान जिंदल ने 87वां रैंक हासिल किया है। 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल सोलन जिले के बद्दी की रहने वाली है। विज्ञापन मुस्कान ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हाकसल किया है। उनकी सफलता से परिजनों में खुशाी का माहौल है। मुस्कान जिंदल को फोन और घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। मुस्कान के पिता पवन जिंदल ने बताया कि उनकी बेटी बद्दी के वीआर पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में मुस्कान ने 96 फीसदी अंक लेकर स्कूल में टॉप किया था।