Posts

Showing posts with the label Shimla

नाबालिग छात्रा की अपहरण के बाद मौत

Image
 हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सनी कुमार शिमला में एक  नाबालिग छात्रा  की अपहरण के बाद मौत हो गई है. मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शिमला से 100 किमी दूर चौपाल उपमंडल की. 11वीं में पढने वाली 17 वर्षीय छात्रा को तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. बाद में उसकी मौत हो गई. में पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने जब छात्रा को बरामद किया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. आरोपियों की पहचान विक्रम (29), संजीव (30) और वीर (28) के रूप में हुई है. दो युवक  चौपाल  के पुलवाहल में रहते हैं, जबकि वीर मूलत नेपाल का रहने वाला है. स्कूल नहीं पहुंची थी नाबालिग जानकारी के अनुसार, छात्रा  शुक्रवार  को स्कूल से गैरहाजिर थी. इस पर स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों को पता चला कि विक्रम ही उसे कार में बिठाकर कहीं ले गया है. एक आरोपी करता था पीछा इसके बाद पुलिस ने आरोपियो की तलाश की तो पुलवाहल-ज्ञानकोट सड़क किनारे नाबालिग अचेत अवस्था में मिली. पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां ...

उलझनों में फंसा शिमला बलात्कार केस, अपने स्कूल में टॉप पर थी पीड़िता

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। अजय शिमला में  19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म   का मामला पेचीदा होता जा रहा है. 28 अप्रैल की रात को सामने आए इस मामले पर मंगलवार को DGP तक दौड़-भाग करते नजर आए. शाम होते-होते एक संदिग्ध पुलिस के हाथ चढ़ा. देर शाम तक DGP ने SIT का गठन किया और साथ ही सरकार ने भी न्यायिक जांच के आदेश दे दिए. इस सबके बीच, प्रदर्शनों की सिलसिला भी शुरू हो गया है, लेकिन पुलिस यही बताती रही कि जांच पूरी होने दीजिए. विज्ञापन   फिर याद आया कोटखाई मामला दुष्कर्म के इस मामले ने फिर से प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. यह मामला भी कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस की तरह पेचीदा और हाई प्रोफाइल नजर आ रहा है. जानकारी मिल रही है कि शक की सूई 3 लड़कों पर घूम रही है और यह  रसूखदारों  के बच्चे हो सकते हैं. इस घटना की जांच को लेकर DGP सीताराम मरड़ी को मौके पर जाना पड़ा. उन्होंने थाने में अधिकारियों से जांच से संबंधित जानकारी ली और SIT के गठन के आदेश भी दिए. उधर, सरकार की ओर से न्यायिक जांच के आदेश देना इस बात की तस्दीक करते हुए नजर आ रहे हैं कि मा...

शिमला में बिगड़ा मौसम, मई में दिसंबर महीने जैसी ठंड

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। संवाददाता दोपहर अचानक से बारिश का मौसम बन गया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान जमकर ओले भी गिरे। इससे तापमान में भारी गिरावट आने से मौसम ठंडा हो गया। रिज मैदान व मॉल रोड पर ओलावृष्टि के दौरान पर्यटक व स्थानीय लोग इधर-उधर भागते नजर आए। शहर में करीब 15-20 मिनट तक ओलावृष्टि का दौर चला और घरों की छतें व रास्ते सफेद हो गए। लगभग एक घंटे बाद बारिश व आंधी का दौर चलने के बाद मौसम साफ हो गया। विज्ञापन   सुबह के समय मौसम साफ था, लेकिन दोपहर 2 बजे मौसम ने करवट ली और एकाएक बारिश-ओलावृष्टि शुरू हो गई। उधर, राज्य के अन्य भागों में भी तूफान के साथ हल्की बारिश का समाचार है। बीते 24 घंटों के दौरान किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई। बेमौसमी बर्फबारी से इन इलाकों में सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस समय सेब में फ्लॉवरिंग का दौर चल रहा है। इसके अलावा पूह में 28, कल्पा में 25, उदयपुर में 23, बंजार में 10, ठियोग व सुंदरनगर में 6, भुंतर व कोटखाई में 5 और खदराला व केलंग और मनाली में 3 मिमी बारिश दर्ज...

शिमला में चलती कार में युवती के साथ बलात्कार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। अजय ढली थाना क्षेत्र में राह चलती एक युवती को अपह्रित कर कार में बिठाने के बाद कथित रूप से बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात रविवार रात करीब दस बजे की है लेकिन इसका खुलासा सोमवार को हुआ। पीड़ित युवती बहुत सहमी हुई है।  विज्ञापन   उसने गुड़िया हेल्पलाइन से पुलिस को शिकायत की है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम एक अज्ञात आरोपी ने राह चलती एक युवती को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बिठाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। इसके बाद चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।  पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल भी करवा लिया गया है। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-AJAY Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube ...

जिला शिमला में पुलिस ने 1.5 KG चरस के साथ दबोचा तस्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सूत्र संवाद फाइल फोटो: Demo पुलिस ने शनिवार शाम उपमंडल ठियोग के मतियाना इलाके के नरैल के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति को एक किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किय है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीठ पर बैग लिए आरोपी नरैल के निकट से पैदल जा रहा था। इसी बीच वहां गश्त कर रही पुलिस की टीम की नज़र उस पर पड़ी।  विज्ञापन   पुलिस के जवानों को देख आरोपी ने रास्ता बदल लिया। इस पर पुलिस का शक गहराया और आरोपी को काबू कर उसके बैग की तलाशी ली,तो बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय प्रेम रोपा के रूप में हुई है। वह महोग में रह रहा था। डीएसपी ठियोग कुलविन्दर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज जज के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home...

नशे को लेकर वायरल वीडियो में अहम भूमिका निभाने वाला युवक देसी कट्टे सहित गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। रेक्टा महीने पहले उस वक्त सोशल मीडिया में सनसनी पैदा हो गई थी, जब नशे की हालत में रोहडू उपमंडल के तुषार चौहान ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे को लेकर बडे़-बडे़ दावे करने शुरू कर दिए थे।  विज्ञापन ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने तुषार चौहान को देसी कट्टे व रौंद के साथ गिरफ्तार किया है। टिक्कर चौकी प्रभारी भागीरथ शर्मा अपनी टीम के साथ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर टांगरी नाला मौजूद थे। इसी दौरान शौंरंथा की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखते ही युवक वापस भागने लगा। भागने से पहले ही युवक को काबू कर लिया गया। पहचान पूछने पर उसने खुद को 28 वर्षीय तुषार निवासी खांगटा बताया। तलाशी के दौरान लोअर जेब से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। देसी कट्टे व कारतूस को लेकर कोई भी वैध लाईसेंस नहीं पेश कर सका। युवक पर बिना लाईसेंस देसी कट्टा व जिंदा कारतूस व वैध लाईसेंस न होने पर रोहडू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रोहडू के एसडीपीओ अनिल शर्मा ने पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि जब इस युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे के...