Posts

Showing posts with the label Sarkaghat

पालतू कुत्ते ने मालिक के 10 महीने के बच्चे को जान से मारा

Image
  हिमाचली क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी ( बॉबी)। फाइल फोटो: कल्पनिक तस्वीर उपमंडल सरकाघाट की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला। जानकारी के अनुसार शशिपाल की दस महीने की बच्ची सुबह के करीब 8:30 बजे अपने घर के बरामदे में खेल रही थी।  उसकी 22 वर्षीय मां लीला देवी ने बेटी वैष्णवी को दूध पिलाने के बाद घर के बरामदे में खेलने के लिए छोड़ दिया था। खुद कपड़े धोने लग गई थी। बरामदे के एक कोने में खूंखार पालतू कुत्ता भी बंधा हुआ था। दस महीने की बच्ची घुटनों के बल चलती हुए धीरे-धीरे से कुत्ते के निकट पँहुच गई। इसके बाद कुत्ते ने बच्ची को झपटा मार कर अपनी तरफ खींच लिया। सिर पर काटकर बुरी तरह से घायल करने के बाद नोचना शुरू कर दिया। माँ के देखने से पहले कुत्ते ने मासूम बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हादसे के समय नवजात का पिता घर पर नहीं था। लीला देवी के चिल्लाने पर लोग इकट्टा हो गए। फ़ौरन ही मासूम को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।     ...