Posts

Showing posts with the label Dharampur

बच्चों को घर छोड़ने के बाद स्कूल बस हादसे की शिकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। अजय  उपमंडल धर्मपुर के तहत आने वाली संधोल तहसील के धलारा गांव में एक  निजी   स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।  विज्ञापन मिली जानकारी के अनुसार नीजि स्कूल की बस स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।  धलारा गांव की चढ़ाई पर सामने से आ रहे दूसरे वाहन को देखते हुए बस चालक ने ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रूकी और पीछे सरकने लगी। थोड़ी ही देर में बस पहाड़ी से टकराई और पलट गई। जब बस पलटी तो उस वक्त रफ्तार कम थी जिस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। अन्यथा बस नीचे भी लुढ़क सकती थी। हादसे के वक्त बस में 7 बच्चे सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई। सभी बच्चों को सिविल हास्पिटल संधोल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापिस घर भेज दिया गया है। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है।         ...