बच्चों को घर छोड़ने के बाद स्कूल बस हादसे की शिकार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी। अजय
उपमंडल धर्मपुर के तहत आने वाली संधोल तहसील के धलारा गांव में एक निजी स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नीजि स्कूल की बस स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। धलारा गांव की चढ़ाई पर सामने से आ रहे दूसरे वाहन को देखते हुए बस चालक ने ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रूकी और पीछे सरकने लगी। थोड़ी ही देर में बस पहाड़ी से टकराई और पलट गई। जब बस पलटी तो उस वक्त रफ्तार कम थी जिस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। अन्यथा बस नीचे भी लुढ़क सकती थी। हादसे के वक्त बस में 7 बच्चे सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई। सभी बच्चों को सिविल हास्पिटल संधोल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापिस घर भेज दिया गया है। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है।
ब्यूरो मंडी। अजय
उपमंडल धर्मपुर के तहत आने वाली संधोल तहसील के धलारा गांव में एक निजी स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।
विज्ञापन |
थाना प्रभारी सूरम सिंह, चौकी प्रभारी संधोल बलजीत सिंह और तहसीलदार संधोल जगदीश चंद घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और कार्रवाही शुरू की। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-AJAY
Himachal Crime News
Punjab Bureau
Punjab Bureau
Comments
Post a Comment