हमीपुर सीट : तीसरे दिन भी कोई उम्मीदवार न आया नामांकन दाख़िल करने
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो हमीरपुर। (रजनीश शर्मा)
हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। 22 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन भी निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में कोई भी प्रत्याशी न पहुँचा।
विज्ञापन |
जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा के सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए उम्मीदवार 22 अप्रैल से 29 अप्रैल, तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 11.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक अपना नामांकन पत्र निर्वाचक अधिकारी (उपायुक्त) हमीरपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 (वित्त मंत्रालय) के तहत माह के दूसरे व चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में 27 अप्रैल को चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा तथा 28 अप्रैल को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इन दोनों दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 (वित्त मंत्रालय) के तहत माह के दूसरे व चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में 27 अप्रैल को चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा तथा 28 अप्रैल को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इन दोनों दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Rajneesh Sharma
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment