14 साल की एक नाबालिग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
हिमाचल क्राइम न्यूज़
उपमंडल राजगढ़ के तहत भलटा मच्छेर पंचायत में 14 साल की एक नाबालिग ने घर के भीतर ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।राजगढ़ के भलटा मच्छेर पंचायत के बखरोटी गांव में नेपाली मूल की एक नाबालिग अंकिता ने घर का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वारदात के समय घर पर नाबालिग की नानी ही थी। जब अंकिता ने दरवाजा नहीं खोला को नानी ने इसकी सूचना नाबालिग की मां को दी। बाद में पंचायत प्रधान रूपेंद्र कौर ने राजगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। मामले की पुष्टि डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने की है।
ब्यूरो,( शर्मा) सिरमौर।
उपमंडल राजगढ़ के तहत भलटा मच्छेर पंचायत में 14 साल की एक नाबालिग ने घर के भीतर ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।राजगढ़ के भलटा मच्छेर पंचायत के बखरोटी गांव में नेपाली मूल की एक नाबालिग अंकिता ने घर का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वारदात के समय घर पर नाबालिग की नानी ही थी। जब अंकिता ने दरवाजा नहीं खोला को नानी ने इसकी सूचना नाबालिग की मां को दी। बाद में पंचायत प्रधान रूपेंद्र कौर ने राजगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। मामले की पुष्टि डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने की है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Naveen Sharma
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment