6 औरतों को कार ने मारी टक्कर, एक महिला गहरी खाई में गिरी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो, कांगड़ा (जतिन)।
ब्यूरो, कांगड़ा (जतिन)।
फाइल फोटो |
उपमंडल फ़तेहपुर के प्रसिद्द धार्मिक स्थल हौरी देबी मंदिर के समीप शाम करीब 6 बजे कार चालक दबारा राह चलती महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मारने की जानकारी मिली है । जिसमें एक महिला के गम्भीर घायल होने की सूचना है । मिली जानकारी अनुसार 5 -6 महिलाएं मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने सड़क किनारे जा रही थी । कि पीछे से आ रही कार नम्बर एच पी 54 /7931 ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण एक महिला नीचे गहरी खाई में जा गिरी जबकि बाकी की महिलाएं सड़क किनारे गिरी । टक्कर की आबाज सुन आस -पास के लोग बहां पहुंच गए ब बड़ी मशक्कत से खाई में गिरी महिला को निकाला । ब पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस ने भी तबरित कारबाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद किये । स्थानीय बी डी सी सुनील शर्मा ,रिटायर्ड बी ई ई ओ बलबंत ठाकुर ,बलदेब ठाकुर सहित अन्य ने बताया गम्भीर घायल महिला को सिबिल अस्पताल फ़तेहपुर ले जाया जा रहा है । जबकि अन्य महिलाएं कुछ ठीक हैं । बताया पुलिस मौके पर पहुंच गई है । खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हो पाया था ।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-JATIN
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment