खड्डे में डूबने से हुई 7 साल के बच्चे की मौत
हिमाचली क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा (सुदर्शन)।
जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी क़े गांव बोहन मेँ एक बच्चे की खड्ड मेँ डूबने से मौत हो गई। सूत्र जानकारी क़े अनुसार बच्चा घर पर अकेला था व घर क़े साथ लगते नाले की तरफ गया था वहाँ पर उसकी नाले मेँ डूबने से मौत हो गई शमशेर सिंह पुत्र काका सिंह पिछले कल से ही लापता था परिजनों ने बीते कल ही इस बारे ज्वालामुखी पुलिस थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करबा दी थी.पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे क़े शब को घर के पास ही खड्ड से बरामद किया मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पुरषोतम धीमान ने की।
ब्यूरो कांगड़ा (सुदर्शन)।
जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी क़े गांव बोहन मेँ एक बच्चे की खड्ड मेँ डूबने से मौत हो गई। सूत्र जानकारी क़े अनुसार बच्चा घर पर अकेला था व घर क़े साथ लगते नाले की तरफ गया था वहाँ पर उसकी नाले मेँ डूबने से मौत हो गई शमशेर सिंह पुत्र काका सिंह पिछले कल से ही लापता था परिजनों ने बीते कल ही इस बारे ज्वालामुखी पुलिस थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करबा दी थी.पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे क़े शब को घर के पास ही खड्ड से बरामद किया मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पुरषोतम धीमान ने की।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Sudershan Choudhary
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment