कुल्फी ने इस बच्ची की जान जोखिम में डाल दी

 हिमाचली क्राइम न्यूज़
 ब्यूरो, अमृतसर।

रेहड़ी पर बिकने वाली कुल्फी ने इस बच्ची की जान जोखिम में डाल दी है। तरनतारन के गांव मरहाणा की रहने वाली पांच वर्षीय रामसंदीप कौर ने रेहड़ी से पांच रुपये की कुल्फी खरीदकर खाई थी। कुल्फी खाने के एक घंटे बाद उसकी त्वचा झुलसने लगी। ठीक वैसे ही जैसे आग लगने की सूरत में होता है। इस बच्ची के शरीर का ऐसा कोई भाग नहीं बचा, जहां की त्वचा झुलसी न हो।

अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल की स्किन वार्ड में उपचाराधीन रामसंदीप कौर के ट्रीटमेंट में अब तक चार लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। उसके पिता तरसेम सिंह ने बताया कि रामसंदीप कौर के ननिहाल गांव पंडोरी में है। वह रामसंदीप कौर को लेकर पंडोरी गए थे। यहां ममेरे भाई-बहनें के साथ वह बाहर खेल रही थी।


उन्होंने बताया कि इसी दौरान रेहड़ी पर आइसक्रीम बेचने वाला व्यक्ति गुजरा। बच्चों ने आइसक्रीम खाने की जिद की, तो मैंने उन्हें पैसे दे दिए। रामसंदीप कौर ने आॅरेंज बार ली और ममेरे भाई-बहनों ने कप वाली आइसक्रीम खरीदकर खाई। कुछ देर बाद रामसंदीप घर आई और उसने कहा कि उसे नींद आ रही है। बाकी बच्चे बाहर खेल रहे थे, लेकिन रामसंदीप सो गई।
तरसेम सिंह ने बताया कि बच्ची एक घंटे बाद उठी तो उसकी हालत देख कर परिवार के लोगाें के होश उड़ गए। रामसंदीप के होठ व गाल की चमड़ी फट चुकी थी। इनमें खून भी बह रहा था। रामसंदीप दर्द से तिलमिलाने लगी। तरसेम के अनुसार उस वक्त तो हमें यही लगा कि शायद उसे किसी कीड़े ने काट लिया है। इसके बाद उसे  गांव पंडोरी के निजी अस्पताल लेकर गए और वहां पहुंचने तक उसकी त्वचा जगह-जगह से फट चुकी थी।
तरसेम सिंह ने बताया कि वहां डॉक्टरों ने जांच की तो स्पष्ट हुआ कि रामसंदीप के शरीर में इंफेक्शन फैल गई है। डॉक्टरों ने उसे तत्काल अमृतसर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई कि बच्ची के शरीर में विषैला तत्व चला गया है, जिससे उसकी ऐसी हालत हुई। बहरहाल, रामसंदीप को गुरुनानक देव अस्पताल स्किन वार्ड में रखकर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
स्किन वार्ड के इंचार्ज डॉ. एसके मल्होत्रा ने कहा कि बच्ची को स्किन इंफेक्शन हुई है। परिजनों के मुताबिक बच्ची ने कुल्फी खाई थी। बच्ची को असहनीय दर्द भी हो रहा है। आमतौर पर ऐसी अवस्था ड्रग रिएक्शन की वजह से होती है। ड्रग रिएक्शन का तात्पर्य सिर्फ दवा या नशा नहीं, किसी भी खाद्य वस्तु जिसमें केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग किया जाता है, उसके सेवन से ड्रग रिएक्शन हो जाता है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-HCN Correspondent
Himachal Crime News
 Punjab Bureau



Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए