जबरदस्त अल्टो कार की टक्कर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना (जतिन)।
उपमंडल अम्ब के अंतर्गत क्षेत्र चुरुड़ू के गारनी पुल के ऊपर शुक्रवार रात एक सड़क हादसा हुआ था। इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की सुचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को पालमपुर से दिल्ली रुट पर जा रही HRTC वॉल्वो बस के साथ विपरीत दिशा से आ रही आल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गयी। इस सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे ही उड़ गए। कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गयी थी कि कार चालक को बाहर निकालने में खासी दिक्क़तें आयी। हालांकि बस में सवार किसी भी यात्री को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी हैं। वहीं हादसे में मौत का ग्रास बने कार चालक की पहचान वीरेंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद उम्र करीब 34 साल निवासी समाणा पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक चंडीगढ़ में होमगार्ड के पद पर तैनात था और मामला ट्रेफिक पुलिस अम्ब द्वारा दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Jatin
Himachal Crime News
H.P Bureau
Comments
Post a Comment