हादसा:दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, 20 घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो,(रुचिका) बिलासपुर।
शाहतलाई सेे दर्शन कर वापिस अमृतसर लौटते समय श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया। इस घटना में लगभग 20 श्रद्घालु घायल हो गए हैं। टैंपू में लगभग 4 दर्जन के करीब श्रद्धालु सवार थे। यह श्रद्धालु अमृतसर के पंजाब से आए थे। घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र तलाई में चल रहा है।
मौके पर सहायक मेला अधिकारी एवं मैजिस्ट्रेट पूर्ण चंद कौंडल ने भी स्वयं घायलों की सहायता कर मानवता का परिचय दिया है। पुलिस थाना तलाई को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्याम प्रसाद सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है
। पुलिस ने तुरंत घायलों को पुलिस की गाड़ी व अन्य प्राइवेट गाड़ियों में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई पहुंचाया।
ब्यूरो,(रुचिका) बिलासपुर।
शाहतलाई सेे दर्शन कर वापिस अमृतसर लौटते समय श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया। इस घटना में लगभग 20 श्रद्घालु घायल हो गए हैं। टैंपू में लगभग 4 दर्जन के करीब श्रद्धालु सवार थे। यह श्रद्धालु अमृतसर के पंजाब से आए थे। घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र तलाई में चल रहा है।
मौके पर सहायक मेला अधिकारी एवं मैजिस्ट्रेट पूर्ण चंद कौंडल ने भी स्वयं घायलों की सहायता कर मानवता का परिचय दिया है। पुलिस थाना तलाई को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्याम प्रसाद सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है
। पुलिस ने तुरंत घायलों को पुलिस की गाड़ी व अन्य प्राइवेट गाड़ियों में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई पहुंचाया।
Report:-RUCHIKA
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment