S.D.M को धमकाने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर केस दर्ज
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो चंबा (रुचिक)।
लोकसभा चुनाव में चहेतों की ड्यूटी लगाने के लिए दबाव बनाने और एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को धमकाने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर पांगी थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसडीएम पांगी विश्रुत भारती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 353, 504, 506, 107 के तहत मामला दर्ज कर प्रेमराज निवासी परघवाल (पांगी) को थाने तलब कर पूछताछ की।
शुक्रवार को दोनों पक्षों से पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से ठेकेदार है और उसकी पत्नी भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्य है। पुलिस के अनुसार प्रेमराज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उनसे चहेतों की ड्यूटी चुनाव में लगाने की बात कहने लगा।
इस पर एसडीएम ने उसे बताया कि ड्यूटी लगा दी गई है, लेकिन वह गुस्सा हो गया और एसडीएम से दुर्व्यवहार करने लगा। साथ ही धमकी भी दे डाली। प्रेमराज ने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की। एसडीएम पांगी ने तुरंत प्रेमराज के खिलाफ पांगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
गुरुवार को पुलिस ने प्रेमराज को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। पांगी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने भी मामले की पुष्टि की है।
ब्यूरो चंबा (रुचिक)।
लोकसभा चुनाव में चहेतों की ड्यूटी लगाने के लिए दबाव बनाने और एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को धमकाने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर पांगी थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसडीएम पांगी विश्रुत भारती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 353, 504, 506, 107 के तहत मामला दर्ज कर प्रेमराज निवासी परघवाल (पांगी) को थाने तलब कर पूछताछ की।
शुक्रवार को दोनों पक्षों से पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से ठेकेदार है और उसकी पत्नी भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्य है। पुलिस के अनुसार प्रेमराज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उनसे चहेतों की ड्यूटी चुनाव में लगाने की बात कहने लगा।
इस पर एसडीएम ने उसे बताया कि ड्यूटी लगा दी गई है, लेकिन वह गुस्सा हो गया और एसडीएम से दुर्व्यवहार करने लगा। साथ ही धमकी भी दे डाली। प्रेमराज ने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की। एसडीएम पांगी ने तुरंत प्रेमराज के खिलाफ पांगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
गुरुवार को पुलिस ने प्रेमराज को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। पांगी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने भी मामले की पुष्टि की है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Ruchika
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment