SBI Bank में निकली 8,653 क्लर्क की की भर्ती
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो, गवर्नमेंट जॉब।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर क्लरिकल पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसबीआई ने देश के सभी ब्रांचों के लिए यह रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसलिए देश के हर कोने से लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 8,653 पदों के लिए आयोजित होने वाली SBI Clerk 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2019 से शुरू होगी और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 3 मई 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI clerk notification: महत्वपूर्ण तारीखें
SBI Clerk 2019 नोटिफिकेशन कब जारी हुआ:11 अप्रैल 2019
SBI Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू: 12 अप्रैल 2019
SBI Clerk 2019 आवेदन करने की आखिरी तारीख: 3 मई 2019
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: जून 2019
SBI क्लर्क 2019 प्रारंभिक परीक्षा: जून 2019
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा:जुलाई 2019
SBI Clerk 2019 मुख्य परीक्षा: 10 अगस्त 2019
पदों का विवरण:
जनरल- 3674
EWS- 853
OBC- 1966
ST- 799
SC- 1361
कुल पदों की संख्या - 8653
बैकलॉग
OBC- 6
ST- 219
SC- 26
कुल- 251
दोनों को मिलाने के बाद पदों की संख्या- 8904
उम्र सीमा: (01.04.2019)
20 से 28 साल के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा में छूट:
SC/ST- 5 साल
OBC- 3 साल
PWD(Gen/ EWS)- 10 साल
PWD (SC/ST)- 15 साल
PWD (OBC)- 13 साल
जम्मू और कश्मीर के निवासी : 01.01.1980 से 31.12.1989 के बीच- 5
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क और इंटिमेशन चार्ज: (फीस रिफंड नहीं होगी)
1. SC/ST/PWD/XS: 125/- (इंटिमेशन चार्ज सिर्फ)
2. जनरल/OBC/EWS: 750/- (आवेदन शुल्क, इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल होंगे)
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि फीस/इंटीमेशन चार्ज का भुगतान करने के बाद उसका रिफंड नहीं होगा.
style="background-color: white; color: #212121; font-family: "Noto Sans Devanagari", "Noto Sans Tamil", "Noto Sans", Roboto, sans-serif; margin: 0px; padding: 0px;" />
योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो या इसके समानान्तर क्वालिफिकेशन हो. अगर उम्मीदवार ने इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट लिया है तो यह सुनिश्चित करें कि IDD पास करने की तारीख 31.08.2019 से पहले की हो.
SBI Clerk Recruitment: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार एसबीआई पदों पर सिर्फ ऑनलाइन ही आवदेन कर सकते हैं. कोई और दूसरा विकल्प नहीं है.
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए खुद को सबसे पहले रजिस्टर करना होगा.
- इसके लिए उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. आप ऑनलाइन मोड के जरिये डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से फीस जमा कर सकते हैं.
ब्यूरो, गवर्नमेंट जॉब।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर क्लरिकल पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसबीआई ने देश के सभी ब्रांचों के लिए यह रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसलिए देश के हर कोने से लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 8,653 पदों के लिए आयोजित होने वाली SBI Clerk 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2019 से शुरू होगी और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 3 मई 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI clerk notification: महत्वपूर्ण तारीखें
SBI Clerk 2019 नोटिफिकेशन कब जारी हुआ:11 अप्रैल 2019
SBI Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू: 12 अप्रैल 2019
SBI Clerk 2019 आवेदन करने की आखिरी तारीख: 3 मई 2019
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: जून 2019
SBI क्लर्क 2019 प्रारंभिक परीक्षा: जून 2019
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा:जुलाई 2019
SBI Clerk 2019 मुख्य परीक्षा: 10 अगस्त 2019
पदों का विवरण:
जनरल- 3674
EWS- 853
OBC- 1966
ST- 799
SC- 1361
कुल पदों की संख्या - 8653
बैकलॉग
OBC- 6
ST- 219
SC- 26
कुल- 251
दोनों को मिलाने के बाद पदों की संख्या- 8904
उम्र सीमा: (01.04.2019)
20 से 28 साल के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा में छूट:
SC/ST- 5 साल
OBC- 3 साल
PWD(Gen/ EWS)- 10 साल
PWD (SC/ST)- 15 साल
PWD (OBC)- 13 साल
जम्मू और कश्मीर के निवासी : 01.01.1980 से 31.12.1989 के बीच- 5
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क और इंटिमेशन चार्ज: (फीस रिफंड नहीं होगी)
1. SC/ST/PWD/XS: 125/- (इंटिमेशन चार्ज सिर्फ)
2. जनरल/OBC/EWS: 750/- (आवेदन शुल्क, इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल होंगे)
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि फीस/इंटीमेशन चार्ज का भुगतान करने के बाद उसका रिफंड नहीं होगा.
style="background-color: white; color: #212121; font-family: "Noto Sans Devanagari", "Noto Sans Tamil", "Noto Sans", Roboto, sans-serif; margin: 0px; padding: 0px;" />
योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो या इसके समानान्तर क्वालिफिकेशन हो. अगर उम्मीदवार ने इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट लिया है तो यह सुनिश्चित करें कि IDD पास करने की तारीख 31.08.2019 से पहले की हो.
SBI Clerk Recruitment: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार एसबीआई पदों पर सिर्फ ऑनलाइन ही आवदेन कर सकते हैं. कोई और दूसरा विकल्प नहीं है.
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए खुद को सबसे पहले रजिस्टर करना होगा.
- इसके लिए उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. आप ऑनलाइन मोड के जरिये डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से फीस जमा कर सकते हैं.
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:- Employment News
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment