नलवाड़ की अंतिम सन्ध्या रही रमेश ठाकुर के नाम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो,(दिनेश) मंडी।
जिला मण्डी के करसोग में चल रहे नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दर्शकों को खूब नचाया।सभी कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि एडवोकेट जनरल हिमाचल सरकार अशोक शर्मा ने शिरकत की।
मुख्यातिथि का शॉल टोपी व मोमेंटो देकर समानित किया।दिप परजलवन के साथ शुभारंभ किया।कलाकार रमेश ठाकुर ने स्टेज के चारो तरफ दर्शकों को खूब नचाया इन्होंने ,,,तेरे कानो रा झुमका ओ सोनिया ,तेरी नगरी दिल बुलाना, काकू जितेन्द्रा रा स एक ही सपना,झूमे मामा मस्ती में, गानों में खूब नचाया।नरेश भारद्वाज ने मंच सम्भालते ही दर्शकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।नरेश भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज में ,,,यार नही मिलना दिल दार नही मिलना ,,, सूरज लागा दुबदा,,, व एक ता मारा तेरे बिछोडे इत्यादि गानों में दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया ।सोलन की स्टार कलाकार ,,अनुष्का जोशी,, ने पंजाबी व पहाड़ी गानों में दर्शकों को खूब नचाया। अनुष्का शर्मा 16 भाषाओं में गाना गाती है व मीनाक्षी ने भी ,,नित खेर मंगा,, छलिया व लैला में लेला इत्यादि में खूब मनोरंजन कराया।बीटू वीरेंदर म्यूज़िकल ग्रुप ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इस मौके पे एसडीएम अपूर्वदेवगन, तहसीलदार संजीत शर्मा, बीडीओ राजेन्द्र, डीएसपी अरुण मोदी सहित मेला अधिकारी ओर सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो,(दिनेश) मंडी।
जिला मण्डी के करसोग में चल रहे नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दर्शकों को खूब नचाया।सभी कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि एडवोकेट जनरल हिमाचल सरकार अशोक शर्मा ने शिरकत की।
मुख्यातिथि का शॉल टोपी व मोमेंटो देकर समानित किया।दिप परजलवन के साथ शुभारंभ किया।कलाकार रमेश ठाकुर ने स्टेज के चारो तरफ दर्शकों को खूब नचाया इन्होंने ,,,तेरे कानो रा झुमका ओ सोनिया ,तेरी नगरी दिल बुलाना, काकू जितेन्द्रा रा स एक ही सपना,झूमे मामा मस्ती में, गानों में खूब नचाया।नरेश भारद्वाज ने मंच सम्भालते ही दर्शकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।नरेश भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज में ,,,यार नही मिलना दिल दार नही मिलना ,,, सूरज लागा दुबदा,,, व एक ता मारा तेरे बिछोडे इत्यादि गानों में दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया ।सोलन की स्टार कलाकार ,,अनुष्का जोशी,, ने पंजाबी व पहाड़ी गानों में दर्शकों को खूब नचाया। अनुष्का शर्मा 16 भाषाओं में गाना गाती है व मीनाक्षी ने भी ,,नित खेर मंगा,, छलिया व लैला में लेला इत्यादि में खूब मनोरंजन कराया।बीटू वीरेंदर म्यूज़िकल ग्रुप ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इस मौके पे एसडीएम अपूर्वदेवगन, तहसीलदार संजीत शर्मा, बीडीओ राजेन्द्र, डीएसपी अरुण मोदी सहित मेला अधिकारी ओर सदस्य मौजूद रहे।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-DINESH
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment