अफीम की खेती को नष्ट करते हुए, साथ ही एक गिरफ्तार
हिमाचली क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सिरमौर (शर्मा)।
फाइल फोटो: श्री रेणुका जी |
सिरमौर में अफीम की खेती पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खैरी गांव में अफीम के 1354 पौधे बरामद किए हैं। एस.पी. सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने ईश्वर सिंह पुत्र बाल कृष्ण निवासी खैरी के खेत से 1354 पौधे अफीम के बरामद किए हैं।
इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे से 9.5 किलोग्राम चूरा-पोस्त व पौधे भी बरामद हुए।
एस.पी. ने बताया कि कुछ ही दिनों के भीतर जिला सिरमौर में अफीम की खेती पर एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
NOTE:-विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Report:-Parveen Sharma
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment