खीरगंगा: ट्रैकिंग करते गिरने से पर्यटक की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कु ल्लू। संवाददाता फाइल फोटो: google एक ट्रैकर की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। ट्रैकर अपनी पत्नी के साथ ट्रैकिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध खीरगंगा ट्रैक रूट पर निकला था। इस दौरान वापस आते हुए खीरगंगा के पास पांव फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। पर्यटक के साथ रविवार देर शाम को हादसा हुआ है। मणिकर्ण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम के साथ शव को मुश्किल से गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पवन राम नामी के गिरने के बाद उसकी पत्नी प्रियंका घबरा गई। उसने अन्य पर्यटकों के साथ मिलकर अपने पति को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रियंका ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात दस बजे तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन उन्हें भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस फिर स्थानीय रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। यहां पर कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैकर का शव गहरी खाई में दिखाई दिया। ...