Posts

Showing posts with the label bus Accident

बस और टेंपो में जबरदस्त टक्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद फ़तेहाबाद के गांव भोडा होशनाक में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। बस से टकराने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में बैठी तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। विज्ञापन   गनीमत रही की बस में सवार लोगों में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं तीनो मृतकों के शवों को हिसार के अग्रोहा मेडिकल में रखवाया गया है। बताया जा रहा है ये जिस बस से ट्रक की टक्कर हुई वो अग्रोहा की तरफ से फ़तेहाबाद आ रही थी। वहीं ट्रक फ़तेहाबाद से हिसार की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलतने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवो को अग्रोहा मेडिकल में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram ...

खाई में जा गिरी एक निजी बस, 10 की मौत 35 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो चंबा। रोहित जिला चंबा के क्षेत्र डलहौज़ी के अंतर्गत एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब पठानकोट से डलहौज़ी की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए।  विज्ञापन   शनिवार शाम हुआ हादसा इतना भयंकर था कि 45 सीटर बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य में सेना के जवानों ने भी भरपूर सहयोग दिया। घायलों को भी मुश्किल से सड़क तक लाया गया।  बस में 45 के आसपास क्षेत्र के लोग सवार थे। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी सिविल अस्पताल डलहौज़ी, हरिगिरी हॉस्पिटल ककीरा और आशीर्वाद हॉस्पिटल बनीखेत ले जाया गया। एसडीएम डलहौज़ी डॉक्टर मुरारी लाल ने बताया कि इस हादसे के समय बस में करीब 42 से 45 यात्री सवार थे। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि बस पठानकोट से डलहौजी जा रही थी,लेकिन जैसे ही बस नैणी खड्ड के पास पंजपुला के समीप पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी।  विधायक बिक्रम ...