Posts

Showing posts with the label Mandi

खड्ड में नहाने गए थे चार भाई, तैर न पाने से हुई घटना

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। लक्की शर्मा बल्ह उपमंडल की सिध्याणी पंचायत के भावत गांव के एक युवक की गमौलती खड्ड में डूबने से मौत हो गई। युवक का नाम पीयूष उम्र 16 वर्ष पुत्र नेकराम बताया जा रहा है। विज्ञापन    यह युवक रावमापा भंगरोटू में जमा दो कक्षा में पड़ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। युवक के डूबने की खबर सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने परिवार के तीन भाइयों के साथ गमौलती खड्ड गज्जू नामक स्थान में नहाने के लिए गया था।  युवकों को तैरना भी नहीं आता था। नहाते नहाते अचानक पीयूष खड्ड के गहरे पानी में चला गया। पीयूष जब डूबने लगा तो उसने अपने भाइयों को पुकारा। मगर उन्हें भी तैरना नहीं आता था तथा उसे डूबता देख वे जोर जोर से चिलाने लगे। बच्चों के शोर मचाने के बाद गांव वाले व उसके परिजन मौके पर पहुंचे मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीयूष जिंदगी की जंग हार चुका था। बताया जा रहा है कि चारों युवक मंगलवार दोपहर से घर से गायब थे।  खेलकूद के बाद चारों भाइयों ने खड्...

दर्दनाक हादसा:CM की रैली को जाते हुए 5 भाजपा कार्यकर्ता की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता मण्डी जिला में हुए हादसे में 5 लोगो की मौत हो गयी । पुलिस जानकारी के अनुसार आल्टो कार में 6 लोग सवार थे जो कि भातकीधार में हो रहि सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। विज्ञापन   ये सबी भाजपा कार्यकर्ता थे।बगचनोगी से 1 किलोमीटर पीछे ही कार गिर गयी।कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में मोके पे ही 5 लोगो की मौत हो गयी।कार चालक खेम सिंह पुत्र खान सिंह छेड़ा निवासी जिला मण्डी को गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार जारी है। कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हादसे के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से शवो को निकाल दिया गया है और शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau ...

200 फीट गहरी खाई में लुड़का ट्रैक्टर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद सरकाघाट के रठौली गांव में एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो जाने का मामला पुलिस थाना हटली में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे महेन्द्र सिंह (53) पुत्र शेर सिंह गांव व डाकघर भांवला अपने ट्रैक्टर (एच.पी.28-7835) को लेकर रठौली गांव के पास गेहूं की कटाई के बाद तूड़ी लाने के लिए जा रहा था।  विज्ञापन   इस दौरान उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ट्रैक्टर 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। किसान ने बचाने का प्रयास किया था ट्रैक्टर चालक को खाई में से। पुलिस ने सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया शव वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया, जहां कल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। डी.एस.पी. चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009...

दर्दनाक हादसा:सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद पधर क्षेत्र के तहत फागनी गांव के पास वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह रोपा गांव के लोग सुबह सात बजे अपने घर टैक्सी के माध्यम से पधर के लिए निकले।  विज्ञापन   लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर फागनी गांव के पास टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।  हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस सेवा को इसकी जानकारी दी।  एम्बुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो पुरूष और तीन महिलाएं बताई जा रही हैं। जबकि घायलों को पधर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोनल अस्पताल मंडी के लिए रैफर कर दिया गया है।  डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की काशिश की जा रही है। No...

पूर्व CM ने बोला सुखराम को जिंदगी में माफ नहीं करूंगा, मगर आश्रय को आशीर्वाद हमेशा के लिए दूंगा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता सहयोगी  वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह कभी सुखराम को माफ नहीं करेंगे। अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने जो गलती की थी उसे वह कभी माफ नहीं कर सकते हैं। यह बात वीरभद्र सिंह ने मंडी जिला के चैलचौक में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  विज्ञापन   वीरभद्र सिंह ने यह भी माना कि सुखराम ने लोकसभा चुनावों में कई बार उनका साथ दिया और उनकी मदद की, लेकिन अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने बहुत बड़ी गलती की थी।  इसके साथ ही उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान आश्रय शर्मा को बुलाया और उसे अपना आशीर्वाद दिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा एक युवा है और युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से आश्रय शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है और सुखराम के लिए भी उनकी नजरों में पूरा मान-सम्मान है। आश्रय शर्मा के नामांकन वाले दिन पंडित सुखराम ने खुले मंच से वीरभद्र सिंह से माफी मांगी थी, लेकिन उस दिन वीरभद्र सिंह ने इस पर ...

बच्चों को घर छोड़ने के बाद स्कूल बस हादसे की शिकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। अजय  उपमंडल धर्मपुर के तहत आने वाली संधोल तहसील के धलारा गांव में एक  निजी   स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।  विज्ञापन मिली जानकारी के अनुसार नीजि स्कूल की बस स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।  धलारा गांव की चढ़ाई पर सामने से आ रहे दूसरे वाहन को देखते हुए बस चालक ने ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रूकी और पीछे सरकने लगी। थोड़ी ही देर में बस पहाड़ी से टकराई और पलट गई। जब बस पलटी तो उस वक्त रफ्तार कम थी जिस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। अन्यथा बस नीचे भी लुढ़क सकती थी। हादसे के वक्त बस में 7 बच्चे सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई। सभी बच्चों को सिविल हास्पिटल संधोल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापिस घर भेज दिया गया है। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है।         ...

आश्रय शर्मा ने भरा नामांकन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। अजय संसदीय क्षेत्र मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रेय शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अश्रेय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा और पंडित सुखराम सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिला किया।   विज्ञापन नामांकन भरने के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आज नामांकन के लिए वह मंडी आए हैं और भविष्य में प्रचार के लिए भी मंडी आएंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी उनका गृहक्षेत्र रहा है और यहां से वह तीन बार सांसद चुने गए।  यहीं से उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला। वहीं आश्रेय शर्मा ने कहा कि वे अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कांग्रेस पार्टी हीमाचल में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-AJAY Himachal Crime News...

अध्यापक ने आठवीं कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। (सूत्र संवाद) सरकारी स्कूल में क्लासरूम में मौजूद अकेली छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। पहले शिक्षक ने छात्रा को खाने के लिए केला दिया,लेकिन छात्रा ने केला लेने से इनकार कर दिया।  बाद में शिक्षक छात्रा के पास जाकर बैठ गया और उसके साथ पढ़ाई के नाम पर छेड़छाड़ करने लग गया।  छात्रा को शिक्षक की हरकतें ठीक नहीं लगी और कमरे से भागकर मुख्याध्यापक के पास जा पहुंची। स्कूल में ही मौजूद एक महिला अध्यापिका को छात्रा ने पूरी घटना बताई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने एसएमसी को इसकी जानकारी दी और छात्रा के परिजनों को भी स्कूल बुलाया।  वहीं पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया,लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया गया। बलद्वाड़ा पुलिस कर्मियों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर छात्रा के बयान दर्ज किए। इसके बाद शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछता...

पालतू कुत्ते ने मालिक के 10 महीने के बच्चे को जान से मारा

Image
  हिमाचली क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी ( बॉबी)। फाइल फोटो: कल्पनिक तस्वीर उपमंडल सरकाघाट की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला। जानकारी के अनुसार शशिपाल की दस महीने की बच्ची सुबह के करीब 8:30 बजे अपने घर के बरामदे में खेल रही थी।  उसकी 22 वर्षीय मां लीला देवी ने बेटी वैष्णवी को दूध पिलाने के बाद घर के बरामदे में खेलने के लिए छोड़ दिया था। खुद कपड़े धोने लग गई थी। बरामदे के एक कोने में खूंखार पालतू कुत्ता भी बंधा हुआ था। दस महीने की बच्ची घुटनों के बल चलती हुए धीरे-धीरे से कुत्ते के निकट पँहुच गई। इसके बाद कुत्ते ने बच्ची को झपटा मार कर अपनी तरफ खींच लिया। सिर पर काटकर बुरी तरह से घायल करने के बाद नोचना शुरू कर दिया। माँ के देखने से पहले कुत्ते ने मासूम बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हादसे के समय नवजात का पिता घर पर नहीं था। लीला देवी के चिल्लाने पर लोग इकट्टा हो गए। फ़ौरन ही मासूम को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।     ...