Posts

Showing posts with the label tempo

बस और टेंपो में जबरदस्त टक्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद फ़तेहाबाद के गांव भोडा होशनाक में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। बस से टकराने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में बैठी तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। विज्ञापन   गनीमत रही की बस में सवार लोगों में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं तीनो मृतकों के शवों को हिसार के अग्रोहा मेडिकल में रखवाया गया है। बताया जा रहा है ये जिस बस से ट्रक की टक्कर हुई वो अग्रोहा की तरफ से फ़तेहाबाद आ रही थी। वहीं ट्रक फ़तेहाबाद से हिसार की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलतने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवो को अग्रोहा मेडिकल में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram ...