शिमला में बिगड़ा मौसम, मई में दिसंबर महीने जैसी ठंड
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। संवाददाता दोपहर अचानक से बारिश का मौसम बन गया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान जमकर ओले भी गिरे। इससे तापमान में भारी गिरावट आने से मौसम ठंडा हो गया। रिज मैदान व मॉल रोड पर ओलावृष्टि के दौरान पर्यटक व स्थानीय लोग इधर-उधर भागते नजर आए। शहर में करीब 15-20 मिनट तक ओलावृष्टि का दौर चला और घरों की छतें व रास्ते सफेद हो गए। लगभग एक घंटे बाद बारिश व आंधी का दौर चलने के बाद मौसम साफ हो गया। विज्ञापन सुबह के समय मौसम साफ था, लेकिन दोपहर 2 बजे मौसम ने करवट ली और एकाएक बारिश-ओलावृष्टि शुरू हो गई। उधर, राज्य के अन्य भागों में भी तूफान के साथ हल्की बारिश का समाचार है। बीते 24 घंटों के दौरान किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई। बेमौसमी बर्फबारी से इन इलाकों में सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस समय सेब में फ्लॉवरिंग का दौर चल रहा है। इसके अलावा पूह में 28, कल्पा में 25, उदयपुर में 23, बंजार में 10, ठियोग व सुंदरनगर में 6, भुंतर व कोटखाई में 5 और खदराला व केलंग और मनाली में 3 मिमी बारिश दर्ज...