नादौन का वो शायर जो अपनी शायरी से कर रहा कोरोना से जागरूक
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। ब्यूरो कोविड19 महामारी के बढ़ते मामले से सीएम जयराम ठाकुर ने प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं तो वही ज़िला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र नादौन के कवि व शायर मुनीश वालिया उर्फ 'तन्हा' अपनी शायरी से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे है। मुनीश तन्हा वैसे तो जल शक्ति विहभाग में कार्यरत है लेकिन शायरी में भी वे अपना हाथ आजमाते रहे है। मुनीश का जन्म 27 अक्टूबर 1968 को नादौन में हुआ। वे शायरी के साथ साथ एक कवि एवम ग़ज़लकार भी है। मुनीश तन्हा प्रदेशभर में कई कवि समेलन में भाग ले चुके है। वे हिमाचल के अतिरिक्त भारत के हर कोने में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह चुके है। आपको बता दे वे देश के क्रांतिकारी भगत सिंह, इन्द्रपाल, यशपाल व बाबा खाँसीराम के ऊपर कई ग़ज़ल लिख चुके है।