पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ खोला पोस्टर मोर्चा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता ज्वालाजी के रहने वाले कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दी है। प्रवीण शर्मा ने सार्वजनिक स्थानों पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर चिपकाए हैं। प्रवीण शर्मा इससे पूर्व एचपीसीए को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं। वह प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एचपीसीए का लाभ न मिलने से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर वायरल हो रहा है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ जारी इस पोस्टर का शीर्षक है- पूछता हिमाचल अनुराग ठाकुर कैसे बने एचपीसीए से धनकुबेर? इस पोस्टर के माध्यम से प्रवीण ने अनुराग ठाकुर से 11 सवालों का जवाब जनता को देने की मांग उठाई है। प्रवीन शर्मा ने लिखा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में बताई गई करोड़ों की संपत्ति का साधन क्या है? बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों पर एचपीसीए मेहरबान क्यों? एचपीसीए सोसायटी एक्ट 1860 में पंजीकृत है, लेकिन अब इसे कंपनी बनाकर प्रदेश के 12 जिलों की क्रिकेट एस...