Posts

Showing posts with the label Lok Sabha Election 2019

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ खोला पोस्टर मोर्चा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता ज्वालाजी के रहने वाले  कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा ने हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दी है। प्रवीण शर्मा ने सार्वजनिक स्थानों पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ पोस्टर चिपकाए हैं। प्रवीण शर्मा इससे पूर्व एचपीसीए को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं। वह प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एचपीसीए का लाभ न मिलने से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर वायरल हो रहा है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ जारी इस पोस्टर का शीर्षक है- पूछता हिमाचल अनुराग ठाकुर कैसे बने एचपीसीए से धनकुबेर? इस पोस्टर के माध्यम से प्रवीण ने अनुराग ठाकुर से 11 सवालों का जवाब जनता को देने की मांग उठाई है। प्रवीन शर्मा ने लिखा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में बताई गई करोड़ों की संपत्ति का साधन क्या है? बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों पर एचपीसीए मेहरबान क्यों? एचपीसीए सोसायटी एक्ट 1860 में पंजीकृत है, लेकिन अब इसे कंपनी बनाकर प्रदेश के 12 जिलों की क्रिकेट एस...

जानिए कौन है पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर

Image
हिमाचल का क्राइम न्यूज़  ब्यूरो। अर्जुन लोकतंत्र का माहपर्व लोकसभा चुनाव-2019 पूरे शबाब पर है। नेताओं की बयानबाजी, बदमिजाजी पूरा देश देख और सुन रहा है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली महिला रिटर्निंग अफसर की चर्चा भी जोरशोर से हो रही है।  फेसबुक पर इस महिला पोलिंग अफसर की एकसाथ कई तस्‍वीरें वायरल हुईं और दावा किया गया कि इनका नाम नलिनी सिंह है। जबकि यह सच नहीं है। फेसबुक पर इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए बताया गया कि नलिनी सिंह नाम की यह महिला ‘मिसेज जयपुर’ भी रह चुकी हैं।  यह भी जानकारी दी गई कि चुनाव में इनकी तैनाती ईएसआई के निकट कुमावत स्‍कूल में थी। और तो और यह भी कहा गया कि इनके पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान हुआ। मगर इनका कहना है कि उनके इलाके में सिर्फ 70% मतदान हुआ। Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-Arjun Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube ...

6 मई को सीएम गरजेंगे करसोग में

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। (दिनेश)  युवामोर्चा करसोग व भाजपा मंडल करसोग की टीम ने मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर आज कुंन्हो हेलीपेड से लेकर करसोग बाजार तक झंडे व बैनर लगाते हुए ।  विज्ञापन   कल यानी 6 मई को मुख्यमंत्री जी जय राम ठाकुर करसोग में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे है । जिसमे की करसोग के हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता इस बड़ी रैली में मुख्यमंत्री जी का गर्मागर्मी के साथ जोरदार स्वागत करगे।इसमे हर बूथ से बीएलए पन्नपरमुक सभी भाग लेंगे। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-DINESH Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

जयराम को 4 बार जन्म लेना पड़ेगा वीरभद्र बनने के लिए:अग्निहोत्री

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास फाइल फोटो:HT पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा चंबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में पालमपुर के नगरी में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब देश के लिए पहली पंचवर्षीय योजना बनी थी तब हिमाचल के लिए मात्र 5 करोड़ का बजट था लेकिन आज वही बजट सैंकड़ों करोड़ में है।  विज्ञापन   हिमाचल में आज की तारीख में जो भी स्कूल कालेज, राशन की व्यवस्था, पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा है और कई विश्वविद्यालय हैं और हर विभाग के अपने कार्यलय हैं यह सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं कि वीरभद्र सिंह अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जयराम को वीरभद्र के खिलाफ कोई भी बयान देने से पहले चार बार सोच लेना चाहिए। जयराम को वीरभद्र सिंह जैसा बनने के लिए चार जन्म लेने पड़ेंगे। वीरभद्र सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है । उन्होंने 60 सा...

बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 16 जवान शहीद

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  महाराष्ट्र। ANI  महारा के गढ़चिरौली पुलिस के एक नक्सल विरोधी दस्ते C-60 के 16 जवान बुधवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है यह आईईडी ब्लास्ट गढ़चिरौली जिले के दादापुर रोड पर हुआ है।  विज्ञापन   बताया जा रहा है कि विस्फोट आज दोपहर हुआ जब जवान क्षेत्र में एक ऑपरेशन पर निकले थे। सुरक्षा बलों के दो वाहन जब नागपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित कोच्चि की ओर दादापुर रोड से गुजर रहे थे, तो नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली के कुरखेड़ा उप-जिले में निजी ठेकेदारों से जुड़े तीन दर्जन वाहनों को आग लगा दी। यह वाहन दादापुर गांव के पास एनएच 136 के पुरादा-यरकद सेक्टर के लिए निर्माण कार्यों में लगे हुए थे। यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस 'महाराष्ट्र दिवस' मनाने की तैयारी की जा रही थी। इधर नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए ए...

इनकी मुश्किलें बढ़ीं:वर्दी पहनकर भाजपा में हुए थे शामिल Ret.असिस्टेंट कमांडेंट

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास दाड़ी मैदान में भाजपा की रैली के  दौरान मेडल, स्टार और तमगों से सुसज्जित वर्दी पहने आईटीबीपी के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  विज्ञापन   चुनाव आयोग के निर्देश पर मामले की जांच के दौरान वर्दी पहने व्यक्ति की पहचान सोहरा निवासी ओम प्रकाश चौधरी के रूप में हुई। चौधरी पिछले साल 30 सितंबर को आईटीबीपी से रिटायर हो गए थे।   पहचान होने के बाद एसएसपी कांगड़ा ने मामले में डीआईजी आईटीबीपी शिमला को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या कोई रिटायर्ड आईटीबीपी कर्मी अपनी वर्दी व मेडल को पहनकर इस तरह का काम कर सकता है या नहीं। साथ ही यह भी पूछा है कि क्या वह राजनीतिक कार्यक्रम में वर्दी पहनकर शामिल हो सकता है या नहीं। एसएसपी के इस पत्र के बाद अब चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर आईटीबीपी के नियमों की अवहेलना हुई होगी तो विभाग के साथ साथ चुनाव आयोग विधिक कार्रवाई कर सकता है। साथ ही कार्यक्रम करने वाली पार्टी को भी सेना व अ...

पूर्व CM ने बोला सुखराम को जिंदगी में माफ नहीं करूंगा, मगर आश्रय को आशीर्वाद हमेशा के लिए दूंगा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता सहयोगी  वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह कभी सुखराम को माफ नहीं करेंगे। अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने जो गलती की थी उसे वह कभी माफ नहीं कर सकते हैं। यह बात वीरभद्र सिंह ने मंडी जिला के चैलचौक में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  विज्ञापन   वीरभद्र सिंह ने यह भी माना कि सुखराम ने लोकसभा चुनावों में कई बार उनका साथ दिया और उनकी मदद की, लेकिन अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने बहुत बड़ी गलती की थी।  इसके साथ ही उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान आश्रय शर्मा को बुलाया और उसे अपना आशीर्वाद दिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा एक युवा है और युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से आश्रय शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है और सुखराम के लिए भी उनकी नजरों में पूरा मान-सम्मान है। आश्रय शर्मा के नामांकन वाले दिन पंडित सुखराम ने खुले मंच से वीरभद्र सिंह से माफी मांगी थी, लेकिन उस दिन वीरभद्र सिंह ने इस पर ...

वीरभद्र-सुखराम साथ चले तो मुश्किल होगी भाजपा की राह

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो (अजय)  मंडी  ||   वीरभद्र सिंह और राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले  पंडित सुखराम, अगर दोनों एकसाथ कांग्रेस में आए तो भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है। मज़ेदार बात तो यह है कि इन दोनों दिग्गज कांग्रेस नेताओं के सामने मुख्यमंत्री जयराम को अपने गृह जिले की सीट बचाने के लिए चुनावी रण लड़वाना है। ऐसे में एक तरफ जहां वीरभद्र सिंह और सुखराम के सामने आपसी समन्वय स्थापित करने की चुनौती होगी तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को गृह जिले की संसदीय सीट को बचाना है।               इस तरह से मंडी हॉट सीट भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल भी बन गई है। उधर, चुनावों से ऐन पहले सुखराम के पोते आश्रय के साथ कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति वीरभद्र सिंह के रुख पर भी निर्भर करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस मंडी सीट के चुनावी समर में भितरघात कैसे पार पाती है। इसी कसौटी से भाजपा को भी गुजरना होगा, क्योंकि रामस्वरूप शर्मा को टिकट मिलने से पार्टी के बड़े चेहरों के समर्थक खासे नाराज हैं।  ...

हिमाचल में भाजपा के टिकट हुए फाइनल, घोषणा का इंतजार

Image
अनुराग ठाकुर सांसद हमीरपुर हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   || लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों के टिकट फाइनल हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो संसदीय क्षेत्रों से इस बार नए उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जा रहे हैं। शिमला से मौजूदा सांसद वीरेंद्र कश्यप का टिकट कट गया है।  फाइल फोटो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा से इस बार हिमाचल सरकार में मंत्री किश्न कपूर को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर और मंडी से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा का नाम फाइनल है। फाइल फोटो इस बार शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेंद्र कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया है। कांगड़ा से मौजूदा सांसद शांता कुमार के कहने पर उनका टिकट कट गया है। Report:-HCN Correspondent/-AU/ANI ©:AU Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠