जानिए कौन है पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर
हिमाचल का क्राइम न्यूज़
ब्यूरो। अर्जुन
लोकतंत्र का माहपर्व लोकसभा चुनाव-2019 पूरे शबाब पर है। नेताओं की बयानबाजी, बदमिजाजी पूरा देश देख और सुन रहा है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली महिला रिटर्निंग अफसर की चर्चा भी जोरशोर से हो रही है।
फेसबुक पर इस महिला पोलिंग अफसर की एकसाथ कई तस्वीरें वायरल हुईं और दावा किया गया कि इनका नाम नलिनी सिंह है। जबकि यह सच नहीं है।
फेसबुक पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया गया कि नलिनी सिंह नाम की यह महिला ‘मिसेज जयपुर’ भी रह चुकी हैं।
यह भी जानकारी दी गई कि चुनाव में इनकी तैनाती ईएसआई के निकट कुमावत स्कूल में थी। और तो और यह भी कहा गया कि इनके पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान हुआ। मगर इनका कहना है कि उनके इलाके में सिर्फ 70% मतदान हुआ।
ब्यूरो। अर्जुन
लोकतंत्र का माहपर्व लोकसभा चुनाव-2019 पूरे शबाब पर है। नेताओं की बयानबाजी, बदमिजाजी पूरा देश देख और सुन रहा है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली महिला रिटर्निंग अफसर की चर्चा भी जोरशोर से हो रही है।
फेसबुक पर इस महिला पोलिंग अफसर की एकसाथ कई तस्वीरें वायरल हुईं और दावा किया गया कि इनका नाम नलिनी सिंह है। जबकि यह सच नहीं है।
फेसबुक पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया गया कि नलिनी सिंह नाम की यह महिला ‘मिसेज जयपुर’ भी रह चुकी हैं।
यह भी जानकारी दी गई कि चुनाव में इनकी तैनाती ईएसआई के निकट कुमावत स्कूल में थी। और तो और यह भी कहा गया कि इनके पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान हुआ। मगर इनका कहना है कि उनके इलाके में सिर्फ 70% मतदान हुआ।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment