दुखदायक हादसा:खाई में गिरी स्कूली बच्चों से भरी वैन, 4 की हालत गंभीर
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || मंडी के धर्मपुर उपमंडल के तहत गरली के पास एक निजी स्कूली वैन के खाई में गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वैन में 9 बच्चे सवार थे। वह स्कूल से घर जा रहे थे। हादसे में सभी बच्चों को चोटें आईं हैं। साथ ही ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मुताबिक 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें सरकाघाट में प्राथमिक उपचार के बाद हमरीपुर के लिए रेफर किया था। जिन्हें बाद में हमीरपुर से वापस बुला लिया गया, अब सभी को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है।
सूचना मिलने के बाद जिला उपायुक्त और एसपी मंडी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। वहीं हादसे की वजह ओवरस्पीड बतई जा रही है क्योंकि यह हादसा समतल सड़क पर हुआ है।
सूचना मिलने के बाद जिला उपायुक्त और एसपी मंडी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। वहीं हादसे की वजह ओवरस्पीड बतई जा रही है क्योंकि यह हादसा समतल सड़क पर हुआ है।
editing:-जतिन
©®:-PK
©®:-PK
Comments
Post a Comment