सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, मंडी में हिमाचल का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का वादा
File photo |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह में हिमाचल का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सर्वे के बाद बल्ह के नेरचौक से नागचला तक की नई साइट को फाइनल कर दिया है। यहां पांच किमी लंबा रनवे बनने की संभावना है।
दूसरे सेटेलाइट सर्वे के लिए केंद्रीय टीम जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेगी। सीएम ने दावे से कहा कि सेटेलाइट सर्वे के बाद इस साइट को एक सप्ताह के भीतर फाइनल कर दिया जाएगा। बता दें कि बल्ह घाटी मिनी पंजाब के नाम से मशहूर है।
दूसरे सेटेलाइट सर्वे के लिए केंद्रीय टीम जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेगी। सीएम ने दावे से कहा कि सेटेलाइट सर्वे के बाद इस साइट को एक सप्ताह के भीतर फाइनल कर दिया जाएगा। बता दें कि बल्ह घाटी मिनी पंजाब के नाम से मशहूर है।
यहां बड़ी मात्रा में नकदी फसलें होती हैं। प्रारंभिक सर्वे के अनुसार क्षेत्र के करीब 11 मुहाल और करीब 1200 घर इसकी जद्द में आएंगे। इनमें प्रमुख मुहाल जरलू, कुम्मी, तावा, रिंज, सियाहा, मझियाटल, डडौर, ढावण, ढुगराई, भौर, कनैड़ आदि शामिल हैं। मौजूदा समय में इस उपजाऊ जमीन के 20 से 25 लाख बिस्वा रेट मिल रहे हैं।
मंडी में पत्रकारों से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को विस्थापन की मार झेलनी पडे़गी, लेकिन प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूबे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने प्रभावितों लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि हिमाचल में बड़े विमान उतर सकें।
सीएम ने कहा कि पहले यहां एयरपोर्ट की कवायद विफल होने का कारण धुंध रहा है। बल्ह में धुंध की समस्या तीन माह रहती है। धुंध में लैंडिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। धुंध के कारण बेशक थोड़ी-बहुत देरी हो, लेकिन विमान उतरेंगे जरूर।
पिछले माह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने पांच साइटों का निरीक्षण किया। इसमें पहले बल्ह में नेरढांगू के पास और फिर चार अन्य साइटों का सर्वेक्षण किया। बाकी स्थानों पर बड़े हवाई अड्डे की संभावना नगण्य दिखी।
वहीं, जब यह टीम मौवीसेरी की साइट देखने गई थी तो वहां से बल्ह घाटी की नागचला तक की नई साइट पर नजर पड़ी थी। सीएम ने कहा कि नई साइट पर बड़ा एयरपोर्ट बनाने की संभावना है, इसलिए इस साइट को फाइनल किया जा रहा है।
editing:- सुरेन्द्र
©®:-AU
©®:-AU
Comments
Post a Comment