पार्वती नदी के किनारे मिली लाश
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ||ब्यूरो कुल्लु || जिला कुल्लु के नगरी मणिकर्ण घाटी में छिंजरा के पास पार्वती नदी के किनारे से एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुल्लू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह शव काफी पुराना लग रहा है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव गल सड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। हालांकि शव पुरुष का लग रहा है और अंगुली में लोहे की अंगुठी पहन रखी है। फिलहाल पुलिस ने घाटी के पुलिस थानों में गुम व्यक्तियों की खोजबीन शुरू कर दी है और सभी थाने चौकियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
editng:Sunita verma
©®:HA
©®:HA
Comments
Post a Comment