आम आदमी पार्टी के सर्किल प्रभारी ने होटल में फंदा लगाकर करी खुदखुशी

File photo

हिमाचल क्राइम न्यूज़
|| ब्यूरो सोलन
|| आम आदमी पार्टी बठिंडा के सर्किल प्रभारी बलजिंदर सिंह ने सोलन के एक होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले बलजिंदर ने बठिंडा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके दीपक बंसल के साथ बातचीत की थी।
हालांकि दीपक बंसल का कहना था कि सोमवार को उनकी बलजिंदर के साथ कोई बातचीत नहीं हुई। बलजिंदर बठिंडा की पुरानी तहसील में कम्प्यूटर टाइपिंग का काम करता था।

बलजिंदर सिंह के दादा धर्म सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह उसका पोता बलजिंदर सिंह अपने घर से बाइक पर हिमाचल घूमने जाने की कहकर गया था। शाम को सोलन पुलिस का फोन आया तो पता चला कि बलजिंदर ने सोलन के एक होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह सोलन पहुंचे तो पता चला कि पुलिस ने बलजिंदर के मोबाइल का रिकार्ड निकलवाया है। रिकार्ड में सामने आया है कि बलजिंदर ने खुदकुशी से कुछ घंटे पहले बठिंडा से आप की टिकट पर विस चुनाव लड़ चुके दीपक बंसल से बात कर कहा था कि वह अब पार्टी छोड़ने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बलजिंदर ने होटल के कमरे के साथ लगती नदी की तरफ जो कमरे की ग्रिल थी, उसमें रस्सा फंसाकर गले में डालकर फंदा लगा लिया। उनका कहना था कि सोलन में बलजिंदर के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

अब बुधवार को शिमला में पोस्टमार्टम होगा और बुधवार शाम तक ही बलजिंदर का शव बठिंडा लाया जाएगा। धर्म सिंह ने बताया कि सोमवार को जब बलजिंदर घर से मोटरसाइकिल पर गया था तो वह अपने मोबाइल में चलने वाले पुराने सिम को निकाल कर रख गया था और उसने रास्ते में एक नया सिम ले लिया था।

इसी से उसने सोलन जाकर अपने मोबाइल फोन से आप नेता दीपक बंसल को फोन किया था। वहीं दीपक बंसल ने कहा कि उनसे बलजिंदर की सोमवार को कोई बात नहीं हुई। चार दिन पहले पार्टी की तरफ से बठिंडा में जोन अध्यक्ष की नियुक्ति के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उनकी मुलाकात बलजिंदर के साथ हुई थी।
बलजिंदर बठिंडा से आम आदमी पार्टी का सरगर्म सदस्य था और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। सोमवार सुबह करीब 8:06 मिनट पर बलजिंदर ने अपनी फेसबुक की प्रोफाइल तस्वीर पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ली हुई सेल्फी को लगाया था।

इस से एक दिन पहले बलजिंदर ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि कई बार इंसान से गलतियां हो जाती हैं पर उन गलतियों को सुधारकर इंसान बनने में हजारों साल लग जाते हैं, मैं भी उनमें से एक हूं।

खुदकुशी से पहले पी थी एक बोतल शराब 
मृतक बलजिंदर के दादा धर्म सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस की सूचना पाकर सोलन के होटल में पहुंचे तो वहां पर पता चला कि उसने खुदकुशी करने से पहले एक बोतल शराब की पी थी और साथ में मीट खाया था। होटल स्टाफ ने बलजिंदर से रात के समय खाने के बारे में भी पूछा था लेकिन उसने कहा था कि वह खुद उन्हें खाने के बारे में बोल देगा।

Editing:-Surender
©®:AU
Home

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी