दो युवक 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
©® photo:-AU |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना || स्थानीय पुलिस ने गगरेट के पुराना अंब मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक जाइलो गाड़ी को रोक कर तलाशी के दौरान 500 ग्राम चरस बरामद की है। एसएचओ चैन सिंह व अमरीक सिंह ने बताया कि गगरेट के पुराना अंब मार्ग पर एक जाइलो गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 500 ग्राम चरस बरामद की है।
दीपक कुमार पुत्र जैसी राम उम्र 25 वर्ष निवासी बड़सर हमीरपुर व राजेश कुमार पुत्र धनी राम उम्र 25 वर्ष निवासी बड़सर हमीरपुर को नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी अंब मनोज जंवाल ने बताया कि क्षेत्र में कानून की उल्लंघन करने वालों और अवैध धंधे करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
एडिटींग:-रवी कुमार
©®:-AU
©®:-AU
Comments
Post a Comment