मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फैसला कल, सीएम ने कल आईटी विभाग की बैठक बुलाई

 


टूटीकंडी पार्किंग भवन में बनाए ऑफिस में काम कर रहे 100 कर्मी

2019 में शुरू हुई थी 1100 हेल्पलाइन, पांच लाख शिकायतें दर्र्ज


जयराम सरकार के आखिरी आठ महीनों में खुले दफ्तरों को बंद करना का अभियान चला रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू क्या पूर्व भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को बंद करेंगे या इसे चलाते रहेंगे? इस बारे में फैसला सोमवार को हो सकता है। मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली से लौट कर आ रहे हैं और सोमवार को दोपहर बाद सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक सीएम ने बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी और इनोवेशन गोकुल बुटेल भी शामिल होंगे। इस दौरान आईटी विभाग के तहत चल रही पूर्व सरकार की स्कीमों का रिव्यू किया जाएगा और साथ ही मुख्यमंत्री नई योजनाओं को लेकर निर्देश भी देंगे। इसलिए यह माना जा रहा है कि 1100 नंबर की हेल्पलाइन पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सितंबर 2019 में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू की थी और इसके लिए बजट में घोषणा की गई थी।

इस हेल्पलाइन के तहत अब तक करीब पांच लाख शिकायतें आ चुकी हैं और इनमें से 70 फीसदी सुलझा दी गई हैं। 21 फीसदी शिकायतों को स्पेशल क्लोजर के जरिए निपटाया गया है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन में कुल 89 विभाग रजिस्टर्ड थे और इन विभागों के 10170 अधिकारी इस हेल्पलाइन से कनेक्टेड थे। ऑनलाइन शिकायतों को निपटाने के लिए भी इसी नेटवर्क का इस्तेमाल होता है। इस हेल्पलाइन को चलाने के लिए करीब 100 लोग आउटसोर्स के माध्यम से लिए गए हैं, जो अभी भी कार्यरत हैं। इसके लिए शिमला के टूटीकंडी स्थित बहुमंजिला पार्किंग में कार्यालय बनाया गया है और यह कार्यालय पहले की तरह चल रहा है। सरकार बदलने के बाद अब शिकायतें कम आ रही हैं। इससे पहले राज्य सरकार सूचना एवं जनसंपर्क में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से आउट सोर्स पर रखे गए 12 लोगों को हटा चुकी है और आईटी के तहत ही माईगव पोर्टल में रखे गए आठ लोग भी हटा दिए गए हैं। अब फैसला मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर होना है।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी