Posts

Showing posts with the label congress

जयराम को 4 बार जन्म लेना पड़ेगा वीरभद्र बनने के लिए:अग्निहोत्री

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास फाइल फोटो:HT पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा चंबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में पालमपुर के नगरी में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब देश के लिए पहली पंचवर्षीय योजना बनी थी तब हिमाचल के लिए मात्र 5 करोड़ का बजट था लेकिन आज वही बजट सैंकड़ों करोड़ में है।  विज्ञापन   हिमाचल में आज की तारीख में जो भी स्कूल कालेज, राशन की व्यवस्था, पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा है और कई विश्वविद्यालय हैं और हर विभाग के अपने कार्यलय हैं यह सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं कि वीरभद्र सिंह अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जयराम को वीरभद्र के खिलाफ कोई भी बयान देने से पहले चार बार सोच लेना चाहिए। जयराम को वीरभद्र सिंह जैसा बनने के लिए चार जन्म लेने पड़ेंगे। वीरभद्र सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है । उन्होंने 60 सा...

पूर्व CM ने बोला सुखराम को जिंदगी में माफ नहीं करूंगा, मगर आश्रय को आशीर्वाद हमेशा के लिए दूंगा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता सहयोगी  वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह कभी सुखराम को माफ नहीं करेंगे। अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने जो गलती की थी उसे वह कभी माफ नहीं कर सकते हैं। यह बात वीरभद्र सिंह ने मंडी जिला के चैलचौक में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  विज्ञापन   वीरभद्र सिंह ने यह भी माना कि सुखराम ने लोकसभा चुनावों में कई बार उनका साथ दिया और उनकी मदद की, लेकिन अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने बहुत बड़ी गलती की थी।  इसके साथ ही उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान आश्रय शर्मा को बुलाया और उसे अपना आशीर्वाद दिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा एक युवा है और युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से आश्रय शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है और सुखराम के लिए भी उनकी नजरों में पूरा मान-सम्मान है। आश्रय शर्मा के नामांकन वाले दिन पंडित सुखराम ने खुले मंच से वीरभद्र सिंह से माफी मांगी थी, लेकिन उस दिन वीरभद्र सिंह ने इस पर ...

वीरभद्र-सुखराम साथ चले तो मुश्किल होगी भाजपा की राह

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो (अजय)  मंडी  ||   वीरभद्र सिंह और राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले  पंडित सुखराम, अगर दोनों एकसाथ कांग्रेस में आए तो भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है। मज़ेदार बात तो यह है कि इन दोनों दिग्गज कांग्रेस नेताओं के सामने मुख्यमंत्री जयराम को अपने गृह जिले की सीट बचाने के लिए चुनावी रण लड़वाना है। ऐसे में एक तरफ जहां वीरभद्र सिंह और सुखराम के सामने आपसी समन्वय स्थापित करने की चुनौती होगी तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को गृह जिले की संसदीय सीट को बचाना है।               इस तरह से मंडी हॉट सीट भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल भी बन गई है। उधर, चुनावों से ऐन पहले सुखराम के पोते आश्रय के साथ कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति वीरभद्र सिंह के रुख पर भी निर्भर करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस मंडी सीट के चुनावी समर में भितरघात कैसे पार पाती है। इसी कसौटी से भाजपा को भी गुजरना होगा, क्योंकि रामस्वरूप शर्मा को टिकट मिलने से पार्टी के बड़े चेहरों के समर्थक खासे नाराज हैं।  ...

लोकसभा चुनाव: हिमाचल में सत्तारूढ़ दल को मिलता रहा है लाभ

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   धर्मशाला  || हिमाचल के पिछले चार लोकसभा चुनाव के इतिहास पर गौर करें तो लगभग हर बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज पार्टी की झोली में तीन लोकसभा क्षेत्र में जीत आई है। 3-1 के इस समीकरण को सिर्फ 2014 में कथित मोदी लहर के दौरान हिमाचल ने भी महसूस किया और तत्कालीन सरकार के बजाय सभी सीटें विपक्षी दल की झोली में चली गई।  2014 के इसी करिश्मे के बाद इस बार 2019 के सियासी समर में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती सामने आ गई है। सत्ताधारी भाजपा जहां 3-1 के मिथक को तोड़ चारों सीटें हासिल करने के प्रयास में जुटी है, वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी पुरानी परंपरा को तोड़ इस बार अपने लिए सियासी गणित खड़ा करने में जुटी है। 2014 में टूटी थी सियासी परंपरा अगर साल 2014 के लोकसभा चुनावों को छोड़ दें, तो 2009 में प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा की झोली में हमीरपुर, शिमला व कांगड़ा की तीन लोकसभा सीटें आई थीं जबकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस को सिर्फ मंडी सीट से संतोष करना पड़ा था। इसी तरह 2004 के चुनावों में सत्ताधारी...

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीकों का ऐलान

Image
फाइल फोटो:हिमाचल क्राइम न्यूज़ हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  || लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूंका जा चुका है। इस चुनावी महासंग्राम में अलग-अलग राज्यों में समीकरण भले ही अलग-अलग हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यत: दो धरों में सीधी टक्कर देखी जा रही है। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महागठबंधन ने इस लड़ाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पेड़ न्यूज़ पर होगी सख्त करवाई 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनावो पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान 23 मई को नतीजे दूसरा चरण 18 अप्रैल को मतदान 23 मई को नतीजे तीसरा चरण 23 अप्रैल को मतदान चौथा चरण  28 अप्रैल पांचवा  चरण 5 मई  छठा चरण  12 मई सातवा चरण 19 मई ऐसे माहौल में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत 10 बड़े चेहरों पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। आइए, जरा नजर डालें राजनीतिक जगत की इन हस्तियों पर, जिनकी भूमिका इस बार महत्वपूर्ण होगी: नरेंद्र मोदी   2014 लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए ने नरेंद्र मोदी को ...

राफेल कांग्रेस के हाथ तुरुप का इक्का, भाजपा ने इससे निपटने की बनाई खास रणनीति

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ||  रा फेल विमान समझौते में हुई कथित हेराफेरी के रूप में कांग्रेस के हाथ तुरुप का इक्का आ गया है। वह इसी कार्ड के सहारे भाजपा को 2019 के महायुद्ध में पराजित करने की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस की इसी रणनीति को देखते हुए भाजपा ने राहुल गांधी के देशव्यापी विरोध की रणनीति बनाई है। सोमवार 17 दिसंबर को देश के 70 प्रमुख जगहों पर प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा राहुल गांधी के राफेल विमानों पर कथित गलतबयानी को देश के सामने उजागर करने की कोशिश करेगी।  विज्ञापन भाजपा की युवा मोर्चे की टीम को भी इस योजना का अहम अंग बनाया गया है। योजना के तहत पूरे देश में राहुल गांधी जहां भी जायेंगे, भाजयुमो कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे और उनसे राफेल समझौते पर दिए गये उनके बयानों के लिए देश, सेना और मोदी सरकार से मामी मांगने को कहेंगे। सोशल मीडिया में भी राहुल के बयानों को देश के खिलाफ बताने की रणनीति पर काम हो रहा है। युवा मोर्चे की भूमिका 2019 में अहम राजधानी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के युवा...