Posts

Showing posts with the label China

😂भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने किया चीन को फोन, पीएम इमरान ने बुलाई आपात बैठक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  मंगलवार तड़के पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में . वायुसेना की आतंकी संगठन जैश के ठिकानों  की गई बमबारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आतंकी ठिकानों पर हमले से बाद से पाकिस्तान अभी तक सदमे में है। आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर बमबारी की खबरें मिलते ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस औचक घटनाक्रम के बाद आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बातचीत के दौरान वहां के ताजा हालातों से अवगत कराया। चीनी न्यूज एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक पाकिस्तान ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता जताई। वहीं वांग ने दोनों देशों से दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इंमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक इस्लाम...