Posts

Showing posts with the label Kangra

काँगड़ा:2 कि.ग्रा चरस सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ पालमपुर। शिव कुमार पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस दौरान चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने पालमपुर उपमंडल के तहत मैंझा में लगाए नाके के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका तो उसमें से 2.077 किलोग्राम चरस बरामद हुई। उपमंडल पुलिस अधिकारी डा. अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मंडी जिला के पधर क्षेत्र से संबंधित 2 लोगों लकी कृष्ण तथा रंगीला राम को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

एस ओ एस दसवीं की परीक्षा में छात्रा फेल, की आत्महत्या

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा।  राजेश कांगड़ा जिले में 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, नलेटी गांव में  16 वर्षीय लड़की  ने परीक्षा में फेल होने के बाज जहर खाकर जान दे दी. विज्ञापन   रिचिका डोगरा पुत्री संजीव कुमार ने गुरुवार 2 बजे के करीब जहर निगला. उसे देहरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता संजीव कुमार ने कहा कि  SOS की दसवीं की परीक्षा  में फेल होने पर रिचिका ने जहर खा लिया. देहरा के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती की मौत की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस (राज्य मुक्त विद्यालय) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मात्र 26.05 फीसदी रहा है. गुरुवार को  बोर्ड  ने एसओएस का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. परीक्षा में 10209 परीक्षार्थियों में से 2659 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 5780 परीक्षार्थियों को री-अपीयर आई है. Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें...

प्रदेश में ब्यास नदी से रहें दूर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। आशीष कांगड़ा जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर स्थानी लोगों और पर्यटकों से कहा है कि वे बढ़ते जलस्तर की वजह से ब्यास नदी से दूर रहें।  उपजिलाधिकारी, देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी पर बने पंडोह बांध के दरवाजों को किसी भी वक्त खोला जा सकता है और किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए यह परामर्श जारी किया गया है। विज्ञापन   उन्होंने कहा कि नदी के आसपास के इलाकों में चोटियों पर बर्फ पिघलने से जलस्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रक्कड, जसवाना, दादासिबा, हरीपुरा और प्रागपुर जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।  चेतावनी में कहा गया है कि ब्यास नदी से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि आसपास के इलाकों में चोटियों पर बर्फ पिघलने से जलस्तर बढ़ा है। Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-Ashish  Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 ...

पुल के नीचे मिली युक्ति की लाश में कोर्ट ने पिता को भेजा पुलिस रिमांड में

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। अमित जिला कांगड़ा के खुंडियां में गत दिन हुई छात्रा की मौत ने नया मोड़ ले लिया है. खुंडिया में छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार किए पिता को रविवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने छात्रा के पिता को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  विज्ञापन   इसके तहत पुलिस अब छात्रा के पिता को 7 तारीख को कोर्ट में पेश करेगी। डी एस पी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा इस रिमांड के दौरान पुलिस छात्रा के पिता से गहनता से पूछताछ करेगी। आशंका यह भी लगाई जा रही है की इसमें और भी गिरफतारिया हो सकती है !  गौरतलब है कि छात्रा के भाई द्वारा दिये गए व्यान के आधार पर पिता को बीते रोज गिरफ्तार किया गया था। भाई ने बताया था कि पिता उसकी बहन को प्रताड़ित करता था और बहन मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहती थी।  इस मामले में फेसबुक पर भी छात्रा को न्याय दिलवाने की मांग की जा रही है। इधर इस मामले में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र धरना प्रदर्शन करेंगें व इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए...

कांगड़ा:तीन दुकानों में अचानक लगी आग, 15 लाख का नुकसान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सूत्र संवाद   शाहपुर में तीन दुकानों में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। धर्मशाला अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। विज्ञापन   जानकारी के अनुसार शाहपुर बाजार में डोहब रोड पर देर रात तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। इनमें चिकन कॉर्नर, लोहे के औजार बनाने और टेंट हाउस का काम करने वाले की दुकान थी। आग लगने से टेंट हाउस मालिक रक्षपाल निवासी क्यारी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद धर्मशाला से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने शाहपुर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आठ दुकानें एक साथ थी, जिसमें से तीन में आग लगी थी। आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर,  एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने शनिवार को घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदारों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें...

जयराम को 4 बार जन्म लेना पड़ेगा वीरभद्र बनने के लिए:अग्निहोत्री

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास फाइल फोटो:HT पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा चंबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में पालमपुर के नगरी में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब देश के लिए पहली पंचवर्षीय योजना बनी थी तब हिमाचल के लिए मात्र 5 करोड़ का बजट था लेकिन आज वही बजट सैंकड़ों करोड़ में है।  विज्ञापन   हिमाचल में आज की तारीख में जो भी स्कूल कालेज, राशन की व्यवस्था, पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा है और कई विश्वविद्यालय हैं और हर विभाग के अपने कार्यलय हैं यह सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं कि वीरभद्र सिंह अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जयराम को वीरभद्र के खिलाफ कोई भी बयान देने से पहले चार बार सोच लेना चाहिए। जयराम को वीरभद्र सिंह जैसा बनने के लिए चार जन्म लेने पड़ेंगे। वीरभद्र सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है । उन्होंने 60 सा...

पुल के नीचे मिली लाश, पेपर देने कॉलेज गई थी छात्रा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास खुंडियां  में पालमपुर रोड पर धारनाला पुल के नीचे एक 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती पिछले दो दिन से लापता थी और उसकी पहचान शबनम पुत्री गुरदास राम निवासी मरहेड़ तहसील और थाना खुंडिया के रूप में हुई है. विज्ञापन    बताया जा रहा है कि युवती खुंडियां कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और सोमवार को मैथ्स का पेपर देने कॉलज गई थी, लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाना खुंडिया के लिए निकले. परिजनों ने पुल के नीचे देखी लाश इस बीच परिजनों ने खुंडियां में पड़ते एक पुल के नीचे बेटी को मृत अवस्था में पाया. इसकी सूचना लड़की के पिता ने पुलिस को दी, जिस पर  थाना प्रभारी  खुंडियां अश्वनी शर्मा सहित टीम मौके पर पहुंची और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों सहित सभी के बयान कलमबद्ध कर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डी.एस.पी. ज्वालाजी तिलक...

इनकी मुश्किलें बढ़ीं:वर्दी पहनकर भाजपा में हुए थे शामिल Ret.असिस्टेंट कमांडेंट

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास दाड़ी मैदान में भाजपा की रैली के  दौरान मेडल, स्टार और तमगों से सुसज्जित वर्दी पहने आईटीबीपी के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  विज्ञापन   चुनाव आयोग के निर्देश पर मामले की जांच के दौरान वर्दी पहने व्यक्ति की पहचान सोहरा निवासी ओम प्रकाश चौधरी के रूप में हुई। चौधरी पिछले साल 30 सितंबर को आईटीबीपी से रिटायर हो गए थे।   पहचान होने के बाद एसएसपी कांगड़ा ने मामले में डीआईजी आईटीबीपी शिमला को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या कोई रिटायर्ड आईटीबीपी कर्मी अपनी वर्दी व मेडल को पहनकर इस तरह का काम कर सकता है या नहीं। साथ ही यह भी पूछा है कि क्या वह राजनीतिक कार्यक्रम में वर्दी पहनकर शामिल हो सकता है या नहीं। एसएसपी के इस पत्र के बाद अब चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर आईटीबीपी के नियमों की अवहेलना हुई होगी तो विभाग के साथ साथ चुनाव आयोग विधिक कार्रवाई कर सकता है। साथ ही कार्यक्रम करने वाली पार्टी को भी सेना व अ...