Posts

Showing posts with the label samachar

200 फीट गहरी खाई में लुड़का ट्रैक्टर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद सरकाघाट के रठौली गांव में एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो जाने का मामला पुलिस थाना हटली में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे महेन्द्र सिंह (53) पुत्र शेर सिंह गांव व डाकघर भांवला अपने ट्रैक्टर (एच.पी.28-7835) को लेकर रठौली गांव के पास गेहूं की कटाई के बाद तूड़ी लाने के लिए जा रहा था।  विज्ञापन   इस दौरान उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ट्रैक्टर 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। किसान ने बचाने का प्रयास किया था ट्रैक्टर चालक को खाई में से। पुलिस ने सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया शव वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया, जहां कल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। डी.एस.पी. चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009...