नादौन के व्यास तट के किनारे खनन अपराध जोरों से
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। सूत्र संवाद अवैधखनन देशद्रोह के समान जुर्म है इससे एक ओर जहां राजस्व की चोरी होती है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषित हो रहा। अवैधखनन देशद्रोह के समान जुर्म हैं। इससे एक ओर जहां राजस्व की चोरी होती है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसमें जो भी अधिकारी शामिल हैं वे भ्रष्ट हैं। वहीं दूसरी ओर नादान पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है वे इनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करने में सक्षम नहीं है। सूत्रों का कहना है कि यह अपराध व्यास तट के किनारे हर रोज सुबह-शाम हो रहा है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी यह अपराध करने वाले लोगों को किसी का भी डर नहीं है। Note :- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube