हाईटेक चोर गैंग चोरी के लिए वॉकी-टॉकी का करते थे इस्तेमाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी काबू
हिमाचल क्राइम न्यूज़ सिरमौर। क्राइम डेस्क प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत बारात की गाड़ी से सोने के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि यह गैंग वारदात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न कर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही वाहन पर नंबर प्लेट भी प्रयोग भी नहीं किया जाता. अब इस गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. लिहाजा मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी संभव है. एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया, 'आरोपी को पहले भी सिरमौर पुलिस 2015 में पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार कर चुकी है, जो वर्तमान में उदघोषित अपराधी भी था. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से वॉकी-टॉकी सेट्स भी बरामद हुए है, जिसे एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल करते थे'. बारात की गाड़ी से सोने के गहने हुई थी चोरी दरअसल इसी महीने 10 नवंबर को चोरी का एक मामला सामने आया था. क्यारदा क्षेत्र से एक बारात हरियाणा स्थित बराड़ा गई थी. शाम करीब 6 बजे जब बारात वापस क्यारदा आ रही थी, जो धौलाकुआं में चाय पीने के लिए रुकी, तो वहीं पर बारात की ग...